घर-घर तिरंगा अभियान में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा आज करेगा घर-घर तिरंगा ध्वज का वितरण

बालाघाट. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप मंे मना रहा है. पहली बार घर-घर तिरंगा अभियान के तहत हर घर, हमारी आन-बान और शान का प्रतिक तिरंगा लहरायेगा. जिसमें हर संस्था, हर व्यक्ति जुड़कर, देश में राष्ट्रप्रेम के भाव के साथ अपने-अपने योगदान की आहुति दे रहा है. इसी कड़ी में सामाजिक सेवा में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 32 के सांईनगर में तिरंगा ध्वज घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है.  

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. सौरभ माहेश्वरी और सचिव रोटे. योगेन्द्र मेश्राम ने बताया कि समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में घर-घर तिरंगा अभियान के तहत घर-घर तिरंगा ध्वज का वितरण करेगा और उन्हंे प्रेरित करेगा कि वह देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर अपने घर पर देश की आजादी के प्रतिक तिरंगे को फहराकर देशप्रेम का संदेश दे. उन्होंने बताया कि अपरान्ह 4 बजे यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें पदाधिकारीद्वय ने सभी रोटे. साथियो से उपस्थिति की अपील की है.


Web Title : ROTARY CLUB OF WAINGANGA TO DISTRIBUTE TIRANGA FLAG FROM HOUSE TO HOUSE TODAY