एसडीएम की पटवारियों और सचिवो को दो टूक, पीएम जनमन में बरती कोताही तो कार्यवाही के लिए रहे तैयार

बालाघाट. शासन स्तर पर अधिकारियों की मॉनिटरिंग और प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों के अधिनस्थल अमले की मॉनिटरिंग से ही किसी भी योजनाओ के क्रियान्वयन सुचारू हो पाता है. इसमें जरा सी भी गैर जिम्मेदारी, योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप नहीं दे पाती है.  पीएम जनमन योजना के तहत बैगाओं को लाभांवित और उन्हें सुविधाए देने के लिए सरकार योजनाओं का संचालन कर रही है लेकिन अधिनस्थल अमला, इस पर गंभीर नहीं है, यही कारण है कि अधिकारियों के साथ बैठक में अधिनस्थ अमले की कमजोरियां साफ दिखाई देती है.  दरअसल, एसडीएम गोपाल सोनी ने शनिवार को पीएम जनमन योजना के तहत लामता पंचायत में पटवारियो और सचिवो की बैठक ली. जहां उन्हें, अधिनस्थ अमले में योजना को लेकर कमियां पाए जाने पर उन्हें समय के साथ समझाईश और चेतावनी भी दी है कि अगर उन्होंने अपने कार्य में कोताही बरती तो वह बर्दाश्त नहीं करेंगे और सीधे कोताही बरतने वालों पर कार्यवाही की जाएगी.

शनिवार 03 अगस्त को लामता तहसील के समस्त पटवारी एवं पंचायतो के सचिवों की संयुक्त बैठक ग्राम पंचायत लामता में हुई. जिसमें एसडीएम गोपाल सोनी नें पीएम जनमन योजना अंतर्गत बैगा जनजातियों के जाति प्रमाण पत्र, समग्र आईडी, खसरा, आधार कार्ड की केवायसी को लेकर दिशा निर्देश दिए. उन्होंने हल्का पटवारियों और पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि सभी बैगा जनजाति परिवार की जाति प्रमाण पत्र की कागजी कार्यवाही समय सीमा पर कर कार्यालय में प्रस्तुत की जाए और समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं खसरा की केवायसी भी शीघ्र की जाए. ताकि शासन की संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिल सके.


Web Title : SDM PATWARIS AND SECRETARIES BLUNTLY, PM SHOULD BE READY FOR ACTION IF THERE IS NEGLIGENCE IN PUBLIC MIND