पत्नी के मायके चले जाने और दूसरो पर आश्रित हो जाने से दुःखी युवक ने पी जहरीली दवा, अस्पताल में मौत

बालाघाट. 24 नवंबर को जहरीली दवा के सेवन से अलसुबह लगभग 06 बजे जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए 35 वर्षीय युवक युनुस पिता अयुब खान की ईलाज के दौरान मौत हो गई. जिसकी तहरीर मिलने पर शव पंचनामा कार्यवाही के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पीएम करवाकर, शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक युनुस खान, जिले के खैरलांजी थाना अंतर्गत अतरी हेटी का रहने वाला था. परिजनों ने संभावना जाहिर की है कि दुर्घटना से अपंगता जैसी हालत और पत्नी के मायके चले जाने से दुःखी युनुस ने जहरीली दवा खाकर आत्महत्या कर ली.  

भाई युसुफ खान ने बताया कि एक साल पहले मोटर सायकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसकी शरीर की नसे सिकुड़ गई थी, जिससे वह अपंग जैसा हो गया था. जिसका गोंदिया और नागपुर में ईलाज कराया गया था. पत्नी भी पति की इस हालत को देखकर, उसे छोड़कर मायके चली गई थी. जिसके बाद से छोटा भाई, उदास रहता था. गत 23 नवंबर को जब परिवार के लोग खेत चले गए थे, जब उसने घर में रखी कचरा मारने की जहरीली दवा का सेवन कर लिया. जिसकी जानकारी उन्हें गांव की एक लड़की से मिली. जिसके बाद जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उसकी हालत ज्यादा खराब है. जिसको लेकर वह खैरलांजी अस्पताल पहुंचे. जहां उसका उपचार किया गया. जिसके बाद सुबह 05 बजे, उसकी हालत बिगड़ने पर रिफर पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. फिलहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर लिया है, अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस करेगी.


Web Title : SADDENED BY HIS WIFE DEPARTURE AND HIS DEPENDENCE ON OTHERS, THE YOUNG MAN DRANK POISONOUS MEDICINE, DIED IN THE HOSPITAL