सम्मान अभियान महिलाओं और बच्चों के सम्मान की करेगा रक्षा,अभियान को लेकर एडीएसपी ने ली बैठक, प्रारंभिक कार्ययोजना तैयार

बालाघाट. महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को समाज के कंेद्र बिंदु पर लाने के लिए प्रदेश स्तरीय जन जागरुकता अभियान ’’सम्मान’’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 11 जनवरी को दोपहर 1 बजे विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया जायेगा.

अभियान ’’सम्मान’’ के तहत महिला एवं बच्चों को सुरक्षा के लिए जागरुक करना एवं आपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों को सचेत कर हतोत्साहित करना, महिला एवं बच्चो की सुरक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना (कुछ कहो कुछ करो समझदारी से) एवं सायबर सुरक्षा जागरुकता के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों, सार्वजनिक क्षेत्रों, जिला पंचायत, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत में आयोजित किये जायेंगे.

अभियान ’’सम्मान’’ 11 जनवरी से 26 जनवरी तक चलाया जावेगा. बाद 26 जनवरी को ग्राम के ग्राम सभा में ध् मध्यान भोजन वाले स्कूलों में महिला सम्मान की शपथ दिलाई जायेगी. इसके अलावा 26 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने वाले असली हीरो का चयन कर पुरुस्कृत किया जावेगा.

अभियान ’’सम्मान’’ के सुचारु संचालन के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी द्वारा महिला बाल विकास, वन स्टाप सेंटर, चाईल्ड लाईन, किशोर पुलिस इकाई, महिला अपराध शाखा, एवं समाजसेवी सदस्यों की उपस्थिति में चर्चा कर प्रारंभिक कार्य योजना तैयार की गई. इस दौरान रचना चौधरी (वन स्टाप संेटर), वंदना धूमकेती (महिला बाल विकास विभाग), दिनेश श्रीवास्त, संजय श्रीवास्तव (समाजसेवी), मंजूला तिवारी, शशांक तिवारी, महरुनिशा, रुखसार खान (चाईल्ड लाईन), सूर्यवंशी सैयाम (स्नेह छाया बालगृह), ममता भोयर (खुला आश्रय गृह), इंदु पटले (सावित्री ज्योति बालिका गृह), प्र. आर. बाबूराव (वि. कि. पुलिस इकाई), सउनि. कमलेश महिला सेल, प्र. आर. सुनील उपस्थित थे.


Web Title : SAMMAN CAMPAIGN TO HONOUR WOMEN AND CHILDREN THE ADSP MEETING ON DEFENCE, CAMPAIGN, PREPARATION OF PRELIMINARY ACTION PLAN