पाथरगांव पंचायत भवन को लेकर सरपंच और ग्रामीण आमने-सामने, सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, पंचायत सरपंच पर हठधर्मिता का आरोप, कहा विधायक और एसडीएम की नहीं सुन रहा सरपंच

बालाघाट. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से लांजी विधानसभा को मिले नवीन पंचायत भवनों के निर्माण में विवाद की स्थिति पैदा होने लगी है. इसी तरह के एक मामले को लेकर सौ से ज्यादा ग्रामीण, मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने पुराने पंचायत भवन स्थल पर ही नवीन पंचायत भवन निर्माण किए जाने की मांग की.  दरअसल, लांजी जनपद पंचायत अंतर्गत पाथरगांव पंचायत के पुराने भवन के जर्जर होने पर, नवीन पंचायत भवन की स्वीकृति के बाद, यहां पंचायत भवन बनना है. चारटोले के बीच पाथरगांव पंचायत के अधिकांश ग्रामीण और पंच चाहते है कि पुराने पंचायत भवन स्थल पर ही पंचायत भवन का नवीन निर्माण किया जाए. जबकि पंचायत सरपंच अरूण कबिरे, बाजारटोला में पंचायत भवन बनाना चाहते है, जिससे ग्रामीण और पंचायत सरपंच, पंचायत भवन को लेकर आमने-सामने आ गए है.

मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे जनपद सदस्य युवराज पटले ने बताया कि पंचायत अरूण कबिरे, बाजारटोला में नया पंचायत भवन बनाना चाहते है, जबकि वहां बाजार के साथ ही ग्राम के सामाजिक कार्यक्रम मंडई, मेला और साप्ताहिक बाजार भरता है. जिससे वह जगह उचित नहीं है. इससे बाजार और आयोजनो में समस्या पैदा होगी. क्षेंत्रीय विधायक और एसडीएम भी पुराने पंचायत भवन स्थल पर नवीन पंचायत भवन बनाने को लेकर तैयार है लेकिन सरपंच हठधर्मिता दिखा रहा है. जिसको लेकर ग्राम के अधिकांश ग्रामीण विरोध में है.  पूर्व सरपंच मेघराज ऐड़े, बताते है कि पंचायत का नवीन भवन, पुराने पंचायत स्थल पर बनाए जाने से सभी लोगों के लिए पंचायत पहुंचना, सुविधाजनक है, किन्तु सरपंच, बाजारटोला में नवीन भवन बनाना चाहते है, जो उचित नहीं है, यदि, ग्रामीणों की मांग को शासन और प्रशासन के प्रतिनिधि गंभीरता से नहीं लेते है तो आमरण अनशन किया जाएगा.


Web Title : SARPANCH AND VILLAGER FACE TO FACE OVER PATHARGAON PANCHAYAT BUILDING, MORE THAN 100 VILLAGER APPEAL TO COLLECTOR