सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होगी प्राथमिकता,डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने संभाला बालाघाट कलेक्टर का कार्यभार

बालाघाट. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2013 बैच के अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने 8 सितम्बर को अपरान्ह 04 बजे कलेक्टर बालाघाट का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने डॉ. मिश्रा को कलेक्टर बालाघाट का कार्यभार सौंपा. डॉ. मिश्रा इससे पहले अपर आयुक्त आबकारी विभाग, ग्वालियर में पदस्थ थे और राज्य शासन द्वारा उनका स्थानांतरण कलेक्टर बालाघाट के पद पर किया गया है.

पदभार लेने के बाद उन्होंने जिले के बारे मंे जानकारी हासिल की. इस दौरान नवागत कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने संक्षिप्त चर्चा में बताया कि जिले मंे शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जायेगा. इसके साथ ही सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य और शिक्षा पर उनका फोकस होगा. इन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.


Web Title : SCHEMES WITH SOCIAL JUSTICE, HEALTH AND EDUCATION TO BE EFFECTIVELY IMPLEMENTED PRIORITY, DR. GIRISH KUMAR MISHRA TAKES CHARGE AS BALAGHAT COLLECTOR