बालाघाट. नवरात्रि त्यौहार के दौरान शहर में भीड़-भाड़ तथा महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस कानून व्यवस्था को मजबूत करने में जुटी है. पुलिस अधीक्षक नगेंद्र सिंह के निर्देश पर पुलिस अधिकारी, मां दुर्गा पंडाल, धार्मिक भंडारे तथा भीड़-भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों में पेट्रोलिंग कर रहे है.
इसी के तहत एएसपी विजय डावर के नेतृत्व में ‘मै हू अभिमन्य’ु नारे के साथ तकरीबन 35 साइकिलों से पुलिस बल ने शहर के भीडभाड, संकरी गली और संवेदनशील स्थानो के अलावा मां दुर्गोत्सव पंडालों तथा भंडारे स्थलो की साइकिल से पेट्रोलिंग की. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद भी किया. पुलिस की साइकिल पेट्रोलिंग नगरीय क्षेत्र के आंबेडकर चौक, हनुमान चौक, काली पुतली, बस स्टैंड, भटेरा, अवंतीबाई चौक, बैहर रोड, शास्त्री चौक, देवीतलाब होते हुए हनुमान चौक से पुनः अंबेडकर चौक पह ुंची. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने करीब 9 किमी की साइकिल पेट्रोलिंग की. कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते, थाना प्रभारी भरवेली उनि कमलेश यादव, थाना प्रभारी ग्रामीण उनि सुनील चतुर्वेदी, थाना प्रभारी यातायात उनि आकाश शर्मा, प्रभारी कंट्रोल रूम उनि अभिलाष मिश्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.
पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह ने बताया कि नवरात्रि त्यौहार में पुलिस विभाग ने सार्वजनिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर साइकल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की है. यह कदम त्योहारों के दौरान सुरक्षा को बढ़ाने और नागरिकों के मन में सुरक्षा की भावना जगाने के उद्देश्य से उठाया गया है. साइकल पेट्रोलिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारी न केवल सतर्कता से निगरानी रख सकेगें बल्कि इससे लोगों से निकटता बढ़ा सकेंगे. उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके.