कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दुकानों को किया गया सील

बालाघाट. कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सम्पूर्ण बालाघाट जिले में 07 मई तक के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है. कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही है और दुकानों को सील किया जा रहा है. आज 05 मई को नगरीय क्षेत्र बालाघाट में गुजरी चौक, इतवारी एवं अन्य क्षेत्र में 10 दुकानों को सील किया गया है. इसी प्रकार बैहर मे राजस्व, पुलिस और नगर परिषद बैहर की टीम द्वारा 4 दुकानों को सील किया गया है. रामपायली में एक मोबाइल दुकान को भी सील किया गया है. सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी गई है कि कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें अन्यथा उनके विरूद्ध जुर्माने एवं जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी.


Web Title : SHOPS SEALED FOR VIOLATING CORONA CURFEW