श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी का गठन, वीरेंद्र कुमार जैन बने अध्यक्ष

बालाघाट. गुरूवार को श्री दिगंबर जैन पंचायत कमेटी का गठन किया गया. जिसमें वीरेन्द्र कुमार जैन अध्यक्ष, ने अजय स्वरूपचंद जैन सचिव,  उपाध्यक्ष दीपक जैन, कोषाध्यक्ष निलेश जैन, सहसचिव सिंघई अमन जैन, मयंक जैन, सह उपाध्यक्ष नितिन जैन,गौरव जैन, सहकोषाध्यक्ष यशेष मोदी जैन, प्रतीक प्रकाशचंद्र जैन को मनोनित किया गया. जबकि कार्यकारिणी में प्रखर संगीता जैन, सम्यक जैन, प्रसन्न जैन, नीरज रमेशचंद जैन, प्रांजल प्रवीण जैन, सुनील जैन, सुदीप जैन, मयंक नारद, शक्ति जैन, प्रखर प्रवीण जैन, आकाश अशोक जैन, अनुराग जैन बजाज, दीपेंद्र जैन, संदीप जैन को सदस्य बनाया गया है. वहीं सिंघई जयकुमार जैन, डॉ. आरके जैन, एल. सी. जैन, अजीत कुमार जैन, विजय कुमार जैन, दीपक रतनचंद जैन को संरक्षक बनाया गया है. पूर्व सचिव नितेश जैन को आमंत्रित और डॉ. मनोज जैन को कमेटी में समन्वय सदस्य मनोनित किया गया है. समिति के सभी पदाधिकारी, चातुर्मास के लिए गुरु भगवंत के दर्शन के लिए आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज जी से मिले और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.  


Web Title : SHRI DIGAMBAR JAIN PANCHAYAT COMMITTEE FORMED, VIRENDRA KUMAR JAIN ELECTED AS PRESIDENT