हैदराबाद में काटा सांप, बालाघाट में मौत

बालाघाट. हैदराबाद कमाने-खाने गये एक 34 वर्षीय शख्स को गत 3 सितंबर को सोते समय डांडेकर सांप ने गर्दन के पीछे और बायं हाथ मंे काट लिया था. जिसके ठीक नहीं होने पर जब परिजन 9 सितंबर की सुबह उसे लेकर बालाघाट जिला चिकित्सालय पहुंचे तो यहां शाम उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी अनुसार लांजी थाना अंतर्गत पालडांेगरी निवासी संदेश उर्फ लखन डोंगे, हैदराबाद में भवन लाईन का काम देखने वाले रिश्ते के भाई राहुल कुमार नागमोते के पास हैदराबाद कमाने-खाने गया था. जहां गत 3 सितंबर को कमरे में सोते समय संदेश उर्फ लखन को डांडेकर सांप ने गर्दन के पीछे और बांये हाथ के कंधे पर काट लिया था. जिसके बाद उसके साथियों ने सांप को पकड़कर उसे मार डाला और सर्पदंश से प्रभावित संदेश को हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया था. जिसकी जानकारी पालडोंगरी निवासी परिजनों को मिलने के बाद हैदराबाद पहुंचे परिजन उसे लेकर 9 सितंबर को जिला चिकित्सालय पहुंचे थे. जहां उसे भर्ती कराया था. जिसका उपचार चल रहा था लेकिन ईलाज के दौरान उसकी शाम को मौत हो गई. अस्पताल से मृतक की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : SNAKE BITTEN IN HYDERABAD, DEATH IN BALAGHAT