अब तक 75 प्रत्याशियों ने पंचायत चुनाव लड़ने जमा किया नामांकन, चौथे दिन भी जिला पंचायत सदस्य के लिए किसी ने नहीं भरा नामांकन, नामांकन को चार दिन शेष

बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 कार्यक्रम के अनुसार बालाघाट जिले में त्रि-स्‍तरीय पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में कराये जायेंगें. जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 06 जनवरी को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा. इसी प्रकार द्वितीय चरण में 28 जनवरी को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 16 फरवरी को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा.

प्रथम एवं द्वितीय चरण में विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी, खैरलांजी, लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के 7911 पंच, 474 सरपंच, 152 जनपद पंचायत सदस्य एवं 19 जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर द्वारा 13 दिसंबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसके साथ ही स्थानों के आरक्षण एवं मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है. निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है.

नाम निर्देशन पत्र जमा करने के चौथे दिन 16 दिसंबर को पंच के लिए विकासखंड बैहर से 03, परसवाड़ा से 04, वारासिवनी से 05, खैरलांजी से 08, लांजी से 03, किरनापुर से 10, एवं विकासखंड कटंगी से 08 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है. इसी प्रकार सरपंच पद के लिए विकासखंड बैहर से 01, वारासिवनी से 04, खैरलांजी से 04, लांजी से 01, किरनापुर से 09 एवं विकासखंड कटंगी से 05 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है. इस प्रकार 16 दिसंबर को पंच पद के लिए 41 एवं सरपंच पद के लिए 24 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है. नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर रखी गई है. नाम निर्देशन पत्र निर्धारित दिनों में प्रातरू 10. 30 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक जमा किये जा सकेंगें.

दो चरणो के निर्वाचन में अब तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन 14 दिसंबर को विकासखंड खैरलांजी एवं बैहर से 01-01 प्रत्याशी ने सरपंच के लिए अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया था. जबकि तीसरे दिन 15 दिसंबर को पंच के लिए विकासखंड बैहर से 02 प्रत्याशियों, जनपद पंचायत सदस्य के लिए विकासखंड वारासिवनी एवं लांजी से 01-01 प्रत्याशी एवं सरपंच के लिए विकासखंड खैरलांजी से 02, लांजी से 01 एवं कटंगी से 01 प्रत्याशी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है. इस प्रकार अब तक कुल 75 प्रत्याशियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये है. जिसमें अब तक किसी भी प्रत्याशी ने जिला पंचायत सदस्य के लिए कोई नामांकन जमा नहीं किया गया है. जिससे आगामी समय में जिलास्तर पर भरे जाने वाले नाम निर्देशन के तहत प्रत्याशियों के नामांकन का सिलसिला प्रारंभ होगा. नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2021 रखी गई है. नाम निर्देशन पत्र निर्धारित दिनों में प्रातरू 10. 30 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक जमा किये जा सकेंगें.

प्रत्याशियों द्वारा जमा किये गये नाम निर्देशन पत्रों की जांच 22 दिसंबर 2021 को की जायेगी. चुनाव नहीं लड़ने वाले प्रत्याशी 23 दिसंबर 2021 को अपरान्ह 03 बजे तक अपने नाम वापस ले सकेगें. नाम वापसी के बाद शेष बचे प्रत्याशियों को 23 दिसंबर को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिया जायेगा. विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी, खैरलांजी के ग्रामों में 06 जनवरी को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान कराया जायेगा. द्वितीय चरण में विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में 28 जनवरी को प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक मतदान कराया जायेगा.


Web Title : SO FAR, 75 CANDIDATES HAVE FILED NOMINATIONS FOR PANCHAYAT ELECTIONS, NO ONE HAS FILED NOMINATIONS FOR ZILLA PANCHAYAT MEMBER FOR THE FOURTH DAY, FOUR DAYS REMAINING FOR NOMINATIONS