बालाघाट. हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मुख्यालय के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित तिरंगा झंडा विक्रय किया जा रहा है, जिसके तहत 5 अगस्त को आयोग मित्र श्रीमती फिरोजा खान ने से जेएसके बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव सोनी से मुलाकात कर 100 राष्ट्रीय ध्वज क्रय किया. श्रीमती फिरोजा खान ने बताया कि उनके द्वारा जिले के आदिवासी और नक्सल प्रभावित सुदूर क्षेत्रों में तिरंगा का वितरण किया जायेगा, ताकि राष्ट्रप्रेम का भाव गांव-गांव तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि हर तिरंगा अभियान से हर घर में देशभक्ति की अलख जगेगी. साथ ही स्वयं और परिचितों के घरों में भी लगवाया जायेगा.