नई पहचान और नई दिशा दे रहा समाज-लता एलकर,सिंधु आनंद मेले में सामाजिक बंधुओं ने उठाया स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ, बच्चो ने दिखाई प्रतिभा

बालाघाट. सिंधी युवाओं के रॉयल ग्रुप द्वारा पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधु आनंद मेले का आयोजन 31 अगस्त को हरिमंगलम मैरिज लॉन में सायंकाल 5. 30 बजे सांई झूलेलाल की आरती के साथ किया गया. रॉयल ग्रुप द्वारा आयोजित सिंधु आनंद मेले में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, भाजपा युवा नेत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ. अर्चना लोकरे, डॉ. श्रीमती अर्चना शुक्ला, वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती उषा सावलानी, पूज्य सिंधी पंचायत पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी, पूज्य सिंधी पंचायत उपाध्यक्ष हरिराम वाधवानी, राजेन्द्र रंगलानी, पूर्व अध्यक्ष राजलदास कारडा, वरिष्ठ समाजसेवी दयालदास सावलानी और पूज्य सिंधी पंचायत वारासिवनी से वरिष्ठ समाजसेवी मोहन चिमनानी की गरिमामय उपस्थिति रही.

बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधु आनंद मेले में सामाजिक महिलाओं द्वारा स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टॉल लगाये गये थे. जिसका सामाजिक बंधुओ ने जमकर लुत्फ उठाया. इसके अलावा कार्यक्रम में सामाजिक बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल नृत्य, समूह नृत्य, गायन, वाद्य जैसी विधाओं का प्रस्तुतीकरण कर अतिथियों और सामाजिक बंधुओ का मन मोह लिया. कार्यक्रम में सिंधी व्यंजनो का स्टॉल लगाने वाली सामाजिक महिलाओं को समाजसेवी श्रीमती उषा सावलानी द्वारा भेंट दी गई. साथ ही कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाले सामाजिक बच्चों को समाजसेवी राजलदास कारडा द्वारा प्रोत्साहित करते हुए गिफ्ट दिया गया. कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन समाजसेवी श्रीमती हेमा वाधवानी एवं लक्ष्मण मोटवानी द्वारा किया गया.  

व्यंजनों के स्वाद से निकली वाह

सिंधु आनंद मेले में सिंधी महिलाओं द्वारा घरो में बनाये जाने वाले पसंदीदा और स्वादिष्ट व्यंजन दाल पकवान, कढी चावर, चेहरो ढ़ोढ़ो, लालपुलाव, चणन जी दाल, बेह आलू-फुलको, चाप-छोला ढबल, मीठी संयूॅ-आलू, कोकी मीठी-चहरी, मिट्ठो लोलो, भोरी (घी-माखन), पल्ली ढ़ोढ़ो, ब्रेड चासनी, फुलकन जी भाजी, सेंहल पटाटा-पूड़ी, साई भाजी चावर, भरवा करेला-फुलको, मूंगदाल चाप, खिचणी, साग एं ढ़ोढ़ो, सिंधी पापड़, कचरी पटाटा, पकोडा मिक्स एं चटणी, जुवर जो ढ़ोढ़ो एं. साग, दाल-चावर एं टमाटर जी चटणी, सतपुडा टिक्की और माल पुडा जैसे लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाये गये थे. जिसे चखने के बाद हर मुंह से वाह क्या स्वाद है, जैसी तारीफ निकली.  

नई पहचान और नई दिशा दे रहा समाज

इस अवसर पर गरिमामयी उपस्थिति में बतौर अतिथि मौजूद भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर ने आयोजन और रॉयल ग्रुप द्वारा किये जाने वाले सेवाभावी कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन ने समाज को एक नई पहचान और दिशा दी है. यह बड़े खुशी की बात है कि परिवार के बड़ो के साथ मिलकर समाज के युवा और महिलायें ऐसे आयोजन में सहभागी होकर कार्य कर रहे है. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस आयोजन के शुरूआत और आज दूसरे वर्ष में भी उन्हें शामिल होने का अवसर मिला. इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और इसे सामाजिक तौर से एक बेहतर आयोजन बताया.  

ये रहे उपस्थित 

सिंधी समाज के युवाओं की संस्था रॉयल ग्रुप द्वारा आयोजित सिंधु आनंद मेले में रॉयल ग्रुप सदस्य विशाल रंगलानी, संजय रंगलानी, अनिल वाधवानी, अविनाश रंगलानी, ज्ञान नैनवानी, लालु छाबड़ा, लक्ष्मण मोटवानी, राजेश सावलानी, सतीश छुटवानी, शुभम वाधवानी, सुमित सावलानी, मनीष रंगलानी, आशीष मंगलानी, अमित खूबचंदानी, सचिन जवाहरानी, पवन छुटवानी, रवि सचदेव, कमल ओचानी, रूपेश वाधवानी, सौरभ तेजवानी, सुमित मंगलानी, सुरेन्द्र सेमानी, विजय विधानी, रोहित सावलानी, रोहित रंगलानी सहित अन्य युवा मौजूद थे.


Web Title : SOCIALLY LADEN, SOCIALLY ENJOYED DELICIOUS DISHES PICKED UP BY SOCIAL BROTHERS AT THE SINDU ANAND MELA, GIVING A NEW IDENTITY AND A NEW DIRECTION.