प्रशासनिक सेवा क्षेत्र में जाना चाहती है लाडली बेटियां, कोई आईएएस तो कोई आईआईटी में बना चाहता है कैरियर

बालाघाट. कहते है कि बेटियां है तो घर रोशन है, लिंगानुपात में अव्वल बालाघाट की बेटियों ने बता दिया कि यहां की बेटियां भी शिक्षा में आगे है. दसवीं और बारहवी परीक्षा में पास होने वाले लड़कियों का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. यह जिले के लिए गौरव की बात है कि बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों में आसमान छूकर बता दिया कि वह भी अपने परिवार, संस्था और जिले का नाम गौरांवित कर सकती है. खास बात यह है कि दसवीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाली सर्वाधिक 19 बेटियां है यहीं नहीं बल्कि बारहवीं में वाणिज्य संकाय में प्र्रदेश की प्रावीण्य सूची में जिले की लड़की ने छटवां स्थान हासिल किया है. जो दर्शाता है कि बेटियां भी बेटो से कम नहीं है. वह कैरियर के क्षेत्र में अब उंची उड़ान भरना चाहती है.

आईएएस बनना चाहती है प्रिया ठाकरे

25 मई को घोषित किये गये 10 वीं परीक्षा परिणाम में शासकीय कन्या उमा विद्यालय बिरसा की छात्रा प्रिया ठाकरे ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है. जो आगे चलकर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है, प्रिया, आईएएस बनना चाहती है. गणित में सौ में सौ अंक हासिल करने वाली छात्रा प्रिया ठाकरे ने बताया कि कड़ी मेहनत से ही सफलता अर्जित की जा सकती है. जिसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल की प्राचार्य एवं गुरूजनों को दिया है.  

यूपीएससी से प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है अदिति

सीएम राईज बालाघाट की कु. अदिति पुरी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर 97. 8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान हासिल किया है. शिक्षकों और परिवार के सपोर्ट से अपना, परिवार, संस्था और जिले के नाम गौरांवित करने वाली अदिति यूपीएससी के माध्यम से प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है.  

सोशल वर्क के माध्यम से सेवा करना चाहती है रामायणी 

होलीहोम हाई स्कूल बालाघाट की कु. रामायणी शर्मा ने पढ़ाई में कड़ी मेहनत से 97. 2 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां स्थान हासिल किया है. जिसका श्रेय वह परिवार, संस्था प्राचार्य और शिक्षकों को देती है. वह लोगों की भलाई के लिए सोशल वर्क के क्षेत्र में जाना चाहती है.  

सेजल आईआईटी के क्षेत्र में बनना चाहती है मुकाम, अनामिका कैरियर को देना चाहती उंची उड़ान

होली होम हाई स्कूल बालाघाट की कु. सेजल रहांगडाले और कु. अनामिका नगपुरे दोनो ने ही 97 प्रतिशत अंक के साथ दसवां स्थान हासिल किया है. जिसका श्रेय दोनो ही छात्राओं ने परिवार और संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिया है. सेजल आईआईटी के क्षेत्र में अपना मुकाम बनना चाहती है तो अनामिका नगपुरे के सपने भी कैरियर में उंची उड़ान भरने के है.  

कलेक्टर बनना चाहती है शुभानी

ग्रामीण अंचल से किसान पिता की पुत्री एमएलबी स्कूल बालाघाट की छात्रा शुभानी बहेटवार ने 97. 2 प्रतिशत अंकों के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है. जिसने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, भाई और स्कूल शिक्षकों को दिया है. जो आगे चलकर कलेक्टर बनना चाहती है.

कलेक्टर बनना चाहता मोहित 

जिले की प्रावीण्य सूची में शामिल मोहित ब्रम्हें ने परिवार के विपरित परिस्थिति को भी कभी अपने आड़े नहीं आने दिया. सामान्य परिवार से आने वाले मोहित ब्रम्हें ने कड़ी मेहनत से सफलता अर्जित की है. जो भविष्य में कलेक्टर बनना चाहता है.


Web Title : SOME WANT TO JOIN THE ADMINISTRATIVE SERVICES, SOME WANT TO BECOME IAS AND SOME WANT TO MAKE A CAREER IN IIT.