पेंडरई ग्राम में लगी वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा, 4 नवंबर को होगा प्रतिमा का अनावरण

बालाघाट. कहते हैं जहां पर आस है और कुछ करने की चाह है तो तकलीफें कितनी ही आए कामयाबी अवश्य मिलती है. यह साबित कर दिखाया है ग्राम पेंडरई के युवा एवं ग्रामीणों ने.  बता दे की ग्राम पेंडरई के बाजार चौक में युवाओं एवं ग्रामीण जनों द्वारा रानी अवंतीबाई की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इसकी प्रतिमा का अनावरण आगामी 4 नवंबर को शाम 4 बजे से किया जाएगा. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजकुमार कर्राहे, प्रमुख अतिथि विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. मंडई समिति के अध्यक्ष एवं रानी अवंतीबाई निर्माण समिति के प्रमुख शिव मसखरे ने बताया कि पिछले वर्ष युवाओं द्वारा रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भूमिपूजन किया गया था और एक साल की कड़ी मेहनत के बाद युवाओं, ग्रामीणों और जनप्रतिनिधि के सहयोग से प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है. जिस प्रतिमा का आगामी 04 नवंबर को अनावरण किया जाएगा. जिसमें सभी ग्रामीण जनों एवं जिले वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है.


Web Title : STATUE OF VEERANGANA RANI AVANTI BAI INSTALLED IN PENDERAI VILLAGE, STATUE TO BE UNVEILED ON NOVEMBER 4