सुहागनों ने आंवला नवमी पर की आंवले के पेड़ की पूजा, मांगा आशीर्वाद

बालाघाट. हिन्दु धर्मावल्बियों द्वारा वर्ष भर विभिन्न तीज त्यौंहार मनाये जाते है. आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की नवमी को आंवला नवमी के रूप में मनाया गया. आंवला नवमी पर सुहागन महिलाओं ने आंवले के पेड़ की पूजा अर्चना कर मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मांगा. महिलाओं ने ऑवला के पेड़ पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि एवं सुहाग की लंबी उम्र की कामना की.

व्रतधारी महिलाओं ने बताया कि आंवला नवमी का उपवास रख पूजन थाल सजाकर आंवला के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की गई. आंवला पेड़ में दूध दही का छिड़काव कर पेड़ के आस-पास धागा लपेटा आरती की गई. उन्होंने बताया कि पौराणिक कथा है कि पार्वती जी ने भी अपने सुहाग की कामना के लिए यह व्रत किया था. इसी उद्देश्य से सुहागन महिलाएं सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए इस व्रत को करती है. कहा जाता है कि आंवला पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है.


Web Title : SUHAGANS WORSHIP AMLA TREE ON AMLA NAVAMI, MANGA BLESSINGS