महिला की संदेहास्पद मौत

बालाघाट. किरनापुर थाना अंतर्गत ग्राम गुलवा निवासी 27 वर्षीय रेखा पति स्व. छोटेलाल घोरमारे, ने बीती रात किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया है, महिला ने यह कदम क्यों उठाया है, यह साफ नहीं हो पाया है लेकिन कई चर्चायें है, जिसका पता पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही पता चल पायेगा. ससुराल में सास, ससुर और बेटे के साथ रह रही बहु रेखा ने बीती रात सबके साथ खाना खाया और वह फिर अपनी बेटे को लेकर सोने चली गई. बताया जाता है कि रात में सास ने देखा कि बहु की घुटनभरी आवाज आ रही है तो उसने घर के सदस्यों के साथ लोगों को जगाया. जिसके बाद उसे किरनापुर चिकित्सालय लाया गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद महिला की हालत को देखते हुए परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय लाया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.  

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही और शव के पोस्टमार्टम के लिए महिला चिकित्सक का इंतजार किया, लेकिन काफी देरतक पुलिस महिला चिकित्सक द्वारा पीएम नहीं किये जाने के कारण भटकती रही और बाद में ऐसा जाने क्या हुआ कि महिला चिकित्सक बाद में पीएम करवाने पहुंची, जिसके बाद महिला का पीएम हो सका. हालांकि पीएम रिपोर्ट अभी आना बाकी है और महिला की आत्महत्या करने की वजह साफ नहीं होने से मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है. जिसमें डायरी के बाद मामले की जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.

Web Title : SUSPICIOUS DEATH OF WOMAN