युवक की संदेहास्पद मौत

बालाघाट. कटंगी थाना अंतर्गत नवेगांव निवासी 22 वर्षीय परसराम पिता तिलकराम राऊत की हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे देखते हुए चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जिसकी मृत्यु की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर उसे सुरक्षित फ्रिजर में रखवा दिया था. जिसके शव का आज 22 नवंबर की सुबह पंचनामा कार्यवाही कर पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. हालांकि युवक की मौत की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. बताया जाता है कि युवक गत 21 नवंबर की शाम खाना-खाने के बाद टीव्ही देख रहा था, इस दौरान ही उसने अपनी दादी को बताया कि उसके पेट में जलन हो रही है, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. जिसे तत्काल परिजन, सीधे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पेट में जलन और उसके बाद बेहोशी हालत में जिला चिकित्सालय लाने पर चिकित्सक द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया जाने से पूरा मामला संदेहास्पद प्रतित हो रहा है. जिसके चलते शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : SUSPICIOUS DEATH OF YOUTH