पशुओं में फैला विषाणु जनक रोग के लक्षण, पशुओ को सुरक्षित रखने की सलाह, पशुओ की इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने किसान खिलाये पौष्टिक आहार-डॉ. परते

बालाघाट. पशुओं में इन दिनों विषाणु जनक रोग का डर पशु चिकित्सा विभाग को सता रहा है. चूंकि बालाघाट में गौवंश में खासकर गाय, बछड़े, बड़ी गाय और भैंसे में इसके लक्षण मिले है. हालांकि पशु चिकित्सक डॉ. घनश्याम परते का कहना है कि वर्तमान समय मंे यह बीमारी जिले मंे लगभग 2 से 3 प्रतिशत के स्तर तक है, हालांकि उन्होंने कहा कि यह विषाणुजनक रोग होने से तेजी से फैलने वाली बीमारी है, जिसके लिए जरूरी है कि हम ऐसे रोग से पीड़ित पशुओं को, स्वास्थ्य मवेशी से अलग रखे और जिन पशुओ को यह बीमारी नहीं है, किसान साथी, उनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए उसे पौष्टिक आहार खिलाये.  

बालाघाट में विषाणुजनक रोग के पशुओ मंे पाये जाने की पुष्टि पशु चिकित्सा विभाग ने करते हुए इसे चिंताजनक बताया है. चूंकि इस बीमारी की रोकथाम के लिए वेक्सीन ही एकमात्र उपाय है, और अभी वेक्सीन, बीमारी की बढ़ने की रफ्तार के अनुपात मंे कम है. पशु चिकित्सक डॉ. घनश्याम परते ने बताया कि वेक्सीन की उलब्धता के लिए प्रयास किये जा रहे है.   उन्होंने कहा कि किसान अपने पशुओं पर ध्यान दे और पशु के बीमार होने पर तत्काल, उसे स्वास्थ्य पशु से अलग रखकर, इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दे.


Web Title : SYMPTOMS OF VIRAL DISEASE SPREAD IN ANIMALS, ADVICE TO KEEP ANIMALS SAFE, INCREASE THE IMMUNITY POWER OF ANIMALS, FARMERS FED NUTRITIOUS FOOD DR. LAYER