प्रतिभाशाली छात्रा मुस्कान मंसूरी ने किया बैहर क्षेत्र का नाम रोशन

बालाघाट. बैहर के वार्ड नंबर-06 कम्पाउंडरटोला निवासी छात्रा कुमारी मुस्कान मंसूरी ने कक्षा 12 वीं गणित संकाय में 95. 67 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है. छात्रा मुस्कान ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा में भी लगभग 95 प्रतिशत अंक हासिल किये थे. छात्रा मुस्कान ने गत दिनों इंदौर के होल्कर कालेज में बीएस-सी की पढ़ाई के लिए प्रवेश ले लिया है. मुस्कान मंसूरी कक्षा 12 वीं में बैहर क्षेत्र की टॉपर है.

मुस्कान के पिता मोहम्मद मुस्तकीम मंसूरी बैहर में होटल का संचालन करते है और माता श्रीमती नगीना परवीन गृहणी है. चार बहनों एवं एक भाई में सबसे बड़ी मुस्कान को गणित एवं भौतिकी विषय बहुत प्रिय है और वह भौतिकी विषय को लेकर आगे बढ़ना चाहती है. मुस्कान संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शामिल होकर आईएएस बनना चाहती है. मुस्कान के पिता मुस्तकीम मंसूरी ने बताया कि उनके परिवार में कोई भी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन मुस्कान की पढ़ाई में रूचि और उसे मिल रही सफलता को देखकर उन्होंने उसे सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया है. मुस्कान को कक्षा 10 में गणित विषय में 100 में से 100 अंक मिले थे और 12 वीं में 100 में से 98 अंक मिले है. मुस्कान को शासन की ओर से लेपटाप के लिए 25 हजार रुपये की राशि भी मिलने वाली है.


Web Title : TALENTED STUDENT MUSKAN MANSOORI NAMES BEHAR AREA ROSHAN