घर से बालाघाट आने निकले लापता युवक का मुरम खदान में मिला शव, संदेहास्पद मौत की जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. 24 नवंबर को लांजी क्षेत्र के ग्राम कोचेवाही के मुरूम खदान तालाब में एक शव के उफनते दिखाई देने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना कोटवार ने पुलिस थाना लांजी को दी. जिसके बाद लांजी थाना नगर निरिक्षक दिनेश सोलंकी, उपनिरीक्षक सुंदरलाल पंवार, सहायक उपनिरीक्षक देवराज धुर्वे, आरक्षक दिलीप यादव, महेंद्र कुशवाहा, अनारकली भारद्वाज के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकाला. जिसकी पहचान सिहारी निवासी 24 वर्षीय राहुल पिता गेंदलाल बिलावर के रूप में की गई. जिसके परिजनों के आने के उपरांत पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया गया.  

मृतक राहुल के पिता गेंदलाल बिलावर ने बताया कि 21 नवंबर की शाम 4 बजे, राहुल घर से बालाघाट जाने का कहकर,  मोटरसाइकिल से निकला था. जो कि वापस लौटकर नहीं आया. चूंकि वह पढ़ाई के लिए जाते रहता था, इसलिए हमने भी पता नहीं किया. आज 24 नवंबर की सुबह कोचेवाही के मुरूम खदान तालाब में बेटे का शव मिलने की जानकारी मिली. जिसके बाद वह यहां पहुंचे है.  नगर निरीक्षक दिनेश सोलंकी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की लाश कोचेवाही के तालाब में तैर रही है. जिसकी पहचान सिहारी निवासी राहुल पिता गेंदलाल बिलावर ग्राम सिहारी निवासी के रूप में हुई है. पंचनामा कार्यवाही उपरांत शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही युवक की मौत किन कारणों से हुई है, इसी सही जानकारी का पता चल पाएगा. सवाल यह है कि राहुल 21 नवंबर की शाम को घर से निकला था तो वह दो दिनों तक कहा था? तालाब में इतना पानी भी नहीं है कि कोई व्यक्ति डूब सके. जिसके चलते प्रथमदृष्टया राहुल की मौत संदिग्ध नजर आ रही है. बहरहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है.


Web Title : THE BODY OF A MISSING YOUTH WAS FOUND IN A MINE IN BALAGHAT, POLICE ARE INVESTIGATING THE SUSPICIOU DEATH.