बिल्डर ने कॉलोनी बनाकर बेच दी जमीन, मूलभूत सुविधा को तरसा रहे कॉलोनीवासी, नपा बता रही अवैध कॉलोनी, वार्ड की महिलाओं का कहना अब जाए तो कहा जाए

बालाघाट. नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 संविधान चौक के पास सुषमा ले-आउट में निवासरत, परिवारों की महिलाएं, मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां उन्होंने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर, बिल्डर के कॉलोनी में सड़क और नाली सहित अन्य सुविधाएं नहीं देने की शिकायत करते हुए मूलभूत सुविधाओं दिलाए जाने की मांग की.

कलेक्ट्रेट में मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में सुषमा ले-आउट की महिला मीना कंबाले ने बताया कि सुषमा ले-आउट में 45 परिवारों को बिल्डर ने जमीन बेची. जहां वर्तमान में परिवार के साथ लोग, यहां रह रहे है, बिल्डर ने यहां सड़क और नाली तथा अन्य सुविधाएं नहीं दी. जिसके लिए हमने बिल्डर से बात की तो वह कॉलोनी को नगरपालिका को हैंडओवर कर देने की बात कह रहा है और नगरपालिका, इसे अवैध बता रही है. कॉलोनी में नाली और सड़क नहीं होने से पानी की निकासी और आवागमन में परेशान हो रही है, जिसके चलते आज हमने कलेक्टर से मांग की है कि वह वार्ड मे मूलभूत सुविधाओं के लिए नगरपालिका को निर्देशित करें.

दरअसल, नगरीय क्षेत्र में बिल्डरो ने कॉलोनी के नाम से जमीन तो बेच दी, लेकिन कॉलोनीवासियो को मूलभूत सुविधाए प्रदान नहीं की है, अब कॉलोनी में रहने वाले सड़क, नाली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है. ताजा मामला नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 04 संविधान चौक के पास स्थित सुषमा ले-आउट का है, जहां बिल्डर ने कॉलोनी के नाम से, लगभग 45 लोगों को जमीन तो बेच दी लेकिन यहां सड़क, नाली और उद्यान विकसित नहीं किया. अब कॉलोनीवासी सड़क और बिजली की मांग कर रहे तो बिल्डर, कॉलोनी को नगरपालिका को हेंडओवर कर देने की बात कह रहा है और नगरपालिका कॉलोनी को अवैध बता रही है.  


Web Title : THE BUILDER SOLD THE LAND BY MAKING A COLONY, THE COLONIST CRAVING BASIC AMENITIES, THE ILLEGAL COLONY TELLING NAPA, THE WOMEN OF THE WARD SAY NOW WHERE TO GO.