शादी के पहले युवती ने जहर खाकर दी जान

बालाघाट. आगामी 24 अप्रैल को युवती कुरेशा पिता कारूलाल कुमरे का विवाह होने वाला था. परिवार बेटी के विवाह को लेकर पूरी तैयारी में जुटा था लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था. अपने विवाह से खुश दिखाई दे रही कुरेशा ने बीते दिवस घर में ही जहरीली दवा का सेवन कर लिया. 11 अप्रैल को घर के सभी लोग खेत गये थे, जब परिवार के लोग शाम 5 बजे घर लौटे तो देखा कि खटिया में अचेत अवस्था में पड़ी कुरेशा के मंुह से झाग निकल रहा है. जिसे जब तक परिजन जिला चिकित्सालय लाते, तब तक उसकी मौत हो गई थी. अस्पताल से युवती की तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर उसे सुरक्षित फ्रिजर में रखवा दिया.  

अस्पताल चौकी पुलिस की माने तो वारासिवनी थाना अंतर्गत एकोड़ी के मिसीटोला निवासी कुरेशा कुमरे की बीती रात जहरीली दवा के सेवन से जिला अस्पताल लाते समय युवती की मौत हो गई. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि उसका 24 अप्रैल को विवाह होने वाला था. जिसके बाद से वह खुश थी तो फिर युवती ने जहरीली दवा का सेवन कर अपनी जान क्यों दी? जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है. सूत्रों की मानें तो विगत कुछ दिनों से कोई उसे परेशान कर रहा था. बहरहाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है, अस्पताल चौकी पुलिस का कहना है कि मामले में अग्रिम कार्यवाही वारासिवनी पुलिस द्वारा की जायेगी. जिसकी जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पायेगा कि युवती कुरेशा ने आत्मघाती कदम अपनी मर्जी से उठाया या फिर उसने प्रताड़ना के कारण अपनी जान दी. बहरहाल अस्पताल चौकी पुलिस ने आज 12 अप्रैल को शव पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.  


Web Title : THE FIRST YOUNG WOMAN OF MARRIAGE WAS POISONED AND KILLED