पति के आग लगाने की घटना अब भी बनी मिस्ट्री, गंभीर हालत में युवक मेडिकल रिफर, नहीं हो सके बयान, पत्नि ने भी नहीं बताई विवाद की वजह

बालाघाट. 25 अक्टूबर की शाम, पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली थी. युवक, पेट्रोल को, पेट्रोल पंप से लेकर पहुंचा था. जिसमें गंभीर रूप से घायल, युवक धनपाल को जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए, 26 अक्टूबर को दोपहर, मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है. हालांकि अब भी घटना की मिस्ट्री का पता नहीं चल पाया है. पत्नी शशि ने पुलिस को केवल इतना बताया है कि वह एक फाईनेंस कंपनी में काम करती है, चार दिनों से बालाघाट में वह किराए के कमरे में अकेली रह रही थी. शुक्रवार को पति ने मोती उद्यान में मिलने बुलाया था और यहां किसी बात को लेकर विवाद में पति ने बोतल से पेट्रोल स्वयं पर डालकर आग लगा ली.

जिसमें गंभीर रूप से घायल धनपाल को जिला अस्पताल से बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में धनपाल, बयान देने की स्थिति में नहीं था. जिसके बयान के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.  गौरतलब को शुक्रवार की शाम हुई इस घटना के वक्त, मोती उद्यान में घूमने आए लोगो में घटना के बाद अफरातफरी मच गई थी. वहीं आग से झुलस रहे युवक को उद्यान आए लोगो ने आग पर अन्य साधनों से उसके शरीर में लगी आग को बुझाकर उसे अस्पताल भिजवाया था. फिलहाल अब पुलिस, पीड़ित के मरणासन्न कथन लेने के लिए मेडिकल कॉलेज जाने की तैयारी कर रही है, ताकि घटना की वास्तविक स्थिति का पता चल सके. जिससे आग की घटना अब भी पुलिस और पाठकों के लिए एक मिस्ट्री बनी हुई है.


Web Title : THE INCIDENT OF HUSBANDS FIRE STILL REMAINS A MYSTERY, YOUNG MAN IN CRITICAL CONDITION MEDICAL REFERRAL, STATEMENT COULD NOT BE MADE, WIFE ALSO DID NOT TELL THE REASON FOR THE DISPUTE