नाटक के माध्यम से बच्चों के मानसिक तनाव को दूर करने किया गया जागरूक

बालाघाट. बच्चों के संरक्षण की दिशा में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा लगातार नुक्कड़ नाटको के माध्यम से बच्चो के लैंगिक शोषण, बाल श्रम, बाल तस्करी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में बच्चो पर वर्तमान में बढ़ते मानसिक तनाव को लेकर उन्हें कैसे स्वास्थ्य रखे, इसको लेकर 24 जनवरी को आगाज संस्था यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा संचालित आगाज किशोर एवं युवा इंटर्नशिप में शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट से चयनित नीता नगपुरे द्वारा शहर की स्लम बस्ती इंदिरा नगर में बाल मानसिक स्वस्थ्य पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बच्चों में बढ़ते मानसिक तनाव से उनके स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया. नीता नगपुरे ने बताया कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चो में बढ़ रहे मानसिक तनाव को समाप्त करना एवं एवं जागरुकता लाना था. नुक्कड नाटक के मध्यम से बताया गया कि बच्चो में बढ़ रहे मानसिक तनाव तनाव के चलते बच्चो का किस तरह से शारीरिक और मानसिक विकास रुक जाता है और उनके जीवन को नष्ट कर देता है.   साथ ही वहा मौजूद लोगो को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की उपयोगिता के विषय में जानकारी दी गई. इस दौरान स्लम बस्ती में निवासरत लोगों ने नाटक देखकर अपनी जागरूकता का परिचय दिया. इस नुक्कड नाटक में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों कांक्षित पटले, मोना पटले, वैष्णवी बिसेन, अंकुल ऐड़े, गोल्डी पांचे, रूपाली रिनायत, कीर्ति तिवड़े, हर्ष साहू, श्रद्धा शांडिल्य एवं साहिल माहुले बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर मंचन किया.


Web Title : THE PLAY WAS MADE AWARE TO RELIEVE THE MENTAL STRESS OF THE CHILDREN THROUGH