नेकी की दीवार ने किया बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण

बालाघाट. मानव सेवा में समर्पित संस्था नेकी की दीवार द्वारा गत दिवस नगरीय क्षेत्र के गंगानगर, बूढ़ी स्थित आदर्श ज्योति ज्ञानपीठ स्कूल में 50 विद्यार्थियों को स्कूल सामग्री (परीक्षा पेड, कापियां, पेन, पेंसिल, रबड़, स्केच पेन) के साथ ही स्कूल शिक्षक और स्कूल स्टॉफ को पेन का वितरण किया गया.  

गौरतलब हो कि नेकी की दिवार सेवाभावी संस्था शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में सेवाओं के कार्य को अनवरत रूप से करते चली आ रही है. इसी कड़ी में स्कूल में गत दिवस संस्था पदाधिकारियों ने पहुंचकर स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उन्हें पाठ्य सामग्री का वितरण किया. जिसे पाकर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई. इस दौरान स्कूल संचालक प्रभाकर साखरे,टीचर डाली शांडिल्य, श्रीमती कविता हिरास्कर, श्रीमती माया शर्मा, स्मिता उईके, चंदन धरते, श्रीमती जानकी चौहान, अंजलि वरके, लता बौद्ध तथा नेकी की दीवार के अध्यक्ष सुरेश रंगलानी, सचिव यूनुस खान(पप्पा भाई), कोषाध्यक्ष डॉ. गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव, श्रीमती कविता शुक्ला, चीनू जैन, संतोष असाटी, के. के. चैनानी, श्रीमती शशि पुरोहित सहित विशेष रुप से वी. आर. क्षीरसागर, पिंकी सोनी एवं नागपुर से पहुंचे विश्वजीत एच. उपस्थित थे. इस पूरे कार्यक्रम में श्रीमती अफसाना खान का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम पश्चात स्कूल संचालक तथा टीचर स्टाफ़ द्वारा नेकी की दीवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया.


Web Title : THE WALL OF WELL BEING DID THE DISTRIBUTION OF TEXTUAL MATERIAL TO CHILDREN