युवक ने कलेक्टर से मांगी आत्मदाह की अनुमति, कहा जनसुनवाई में शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं, सीएमओ ने कहा नियमानुसार प्रक्रिया के तहत की गई कार्यवाही

बालाघाट. लांजी नगर परिषद में काम से निकाले गए दैवेभो कर्मी कैलाश भंडारकर ने कलेक्टर को आवेदन देकर शिकायत का निराकरण नहीं करने पर आत्मदाह की अनुमति दिए जाने की मांग की है.  दरअसल, 30 सितंबर 2013 से नगर परिषद लांजी में काम कर रहे दैवभो कर्मी युवक कैलाश भंडारकर को 30 जनवरी 2023 को नगर परिषद से काम से बंद कर दिया गया था. जिसको लेकर युवक कैलाश भंडारकर का आरोप है कि साजिश के तहत तत्कालीन सीएमओ राजीव लोचन कटारे पर पार्षद और अध्यक्ष पति ने दबाव बनाकर उसे काम से बंद कर दिया. जिसकी शिकायत मैने 03 दिसंबर 2024, सीएम हेल्पलाईन में की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई. चूंकि मुझ पर वृद्ध माता-पिता के जीविकोपार्जन की जिम्मेदारी है और काम से निकाले जाने के बाद वह बेरोजगार हो गया है. जिससे वह मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान है. जिसे देखते हुए काम से साजिशन हटाए जाने की जांच की मांग की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई. जिससे क्षुब्ध होकर आज, कार्यवाही नहीं होने पर आत्मदाह की अनुमति मांगने, कलेक्ट्रेट पहंुचा हुॅं.  हालांकि इस मामले में लांजी नगर परिषद के वर्तमान सीएमओ बी. एल. लिल्हारे ने बताया कि दैवेभो कर्मी कैलाश भंडारकर को नियमानुसार प्रक्रिया के तहत हटाया गया है. जिसके खिलाफ गंभीर लापरवाही की शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है.  


Web Title : THE YOUNG MAN SOUGHT PERMISSION FROM THE COLLECTOR FOR SELF IMMOLATION, SAID THAT NO ACTION WAS TAKEN EVEN AFTER THE COMPLAINT IN THE PUBLIC HEARING