शहर के पानठेला में चोरी की वारदात,दूसरी बार दुकान को चोरो ने बनाया निशाना

बालाघाट. शहर में चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है, जिसके चलते एक चोरी का मामला दर्ज नहीं होता है कि दूसरी चोरी की घटना सामने आ जाती है, शहर के व्यस्ततम सर्किट हाउस मार्ग पर स्थित एक पानठेला को चोरो ने दूसरी बार निशाना बनाकर दुकान में रखे लगभग 12 से 15 हजार रूपये के पान मटेरियल की सामग्री को चुरा लिया है. जिसकी शिकायत दुकानदार आनंद सोनगढ़े द्वारा की गई है. प्रमुख मार्ग पर सड़क के किनारे चोरी की इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये है.  

पानठेला संचालक आनंद सोनगढ़े ने बताया कि वह रात्रि में दुकान बंद कर चला गया था. 2 जुलाई को सुबह बाजू वाले दुकानदार से दुकान में का ताला टूटा होने की जानकारी मिली. जिसके बाद वह दुकान पहुंचा तो देखा कि दुकान मंे रखे पान मटेरियल, सिगरेट सहित अन्य सामग्री, अज्ञात चोर चुरा ले गये है. जिससे लगभग उसे 12 से 15 हजार रूपये का नुकसान पहुंचा है. दुकानदार आनंद की मानें तो यह उसकी दुकान में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, इससे पूर्व भी हुई चोरी का कोई पता नहीं चल सका है, वहीं आज हुई चोरी की जानकारी उसने पुलिस थाना मंे दे दी है.  


Web Title : THEFT IN PANTHALA OF THE CITY, FOR THE SECOND TIME, THE SHOP WAS TARGETED BY THIEVES