फिर एक जिला बदर गिरफ्तार, जिले में काट रहा था फरारी

बालाघाट. जिले में जिला बदर आरोपियों पर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, जिला बदर आरोपियों का जिले में मिलना, यह साफ दर्शाता है कि जिला बदर की अवधि में वह जिले से बाहर ना रहकर, जिले में ही फरारी काट रहे है. फिलहाल भरवेली पुलिस ने फिर एक जिला बदर भरवेली निवासी 21 वर्षीय साहिल हिरेन्द्रवार को पकड़ा है. जिसके खिलाफ पुलिस ने रासुका का मामला दर्ज किया है. भरवेली पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला बदर साहिल, भरवेली थाना क्षेत्र में है, जिसके बाद भरवेली थाना प्रभारी के नेतृत्व में सउनि. रावणसिंह उईके, कार्य. प्रधान आरक्षक आकाश ब्रम्हंे, जीविशा, आरक्षक हेमंत बसेने, प्रियांक श्रीवास, दिनेश लिल्हारे, जीतलाल धामड़े और मनीष जंघेला ने साहिल को पकड़ा और रासुका के तहत दर्ज किए गए प्रकरण में न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भिजवा दिया है.


Web Title : THEN A DISTRICT BADAR WAS ARRESTED, ABSCONDING WAS CUTTING IN THE DISTRICT