अब नहीं होगी जिला चिकित्सालय में पानी की कमी, 24 घंटे पानी सप्लाई शुरू, मातोश्री कमलादेवी वैद्य की स्मृति में अस्पताल में लगेंगे दो वॉटर कूलर

बालाघाट. गर्मी में जिला अस्पताल में बड़े रूप में दिखाई दे रही पानी की समस्या का अब पूर्णतया समाधान हो गया है, अस्पताल में अब 24 घंटे वॉटर सप्लाई होगी. जिससे अस्पताल में आ रही सालो की पेयजल समस्या का निदान हो गया है. जिला चिकित्सालय में पेयजल की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन ने इसके लिए सार्थक प्रयास किया. जिसका परिणाम है कि अब जिला चिकित्सालय में नगरपालिका ने 24 घंटे की पानी सप्लाई दे दी है. अब सीधे पानी टंकी से जिला चिकित्सालय को 24 घंटे पानी सप्लाई मिलेगा. जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन के मुखिया सिविल सर्जन डॉ. अजय जैन ने प्लानिंग से समस्या का निदान कराया. उससे आने वाले कई वर्षो तक अस्पताल में अब पेयजल की समस्या नहीं होगी.  बताया जाता है कि वॉल समस्या को पूरा होने नगरपालिका की ओर से की गई देरी के कारण, बीती गर्मी में अस्पताल के मरीजों और परिजनों को पेयजल के लिए भटकना पड़ा. जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी नाराजगी जाहिर की थी.  

अस्पताल को मिलेंगे दो वॉटर कूलर

जिला चिकित्सालय में वर्तमान में अस्पताल में पैथोलॉजी लैब के पास दो वॉटर कूलर है, मातोश्री कमलादेवी वैद्य की स्मृति में वैद्य परिवार ने मातोश्री के घर और उसके मायके से दो वॉटर कूलर, अस्पताल को दिए जाने की घोषणा गत दिवस मातोश्री की स्मृति में लगे मेगा मेडिकल कैंप में किया गया था.  

जिला चिकित्सालय के गायनिक वार्ड में दो वॉटर कूलर लगे है, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यदि कोई दान करता है तो गायनिक वार्ड के भीतर भी वॉटर कूलर लगा देंगे. डॉ. निलय जैन ने बताया कि वैद्य परिवार की ओर से मातोश्री कमलादेवी वैद्य की स्मृति में दिए जा रहे दो वॉटर कूलर को अस्पताल के कैजुलटी वार्ड के पास और ओपीडी भाग में लगाया जाएगा. जिससे दोनो ओर लोगो को वॉटर कूलर की सुविधा मिलेगी और लोग साफ पानी पी पाएंगे.


Web Title : THERE WILL BE NO SHORTAGE OF WATER IN THE DISTRICT HOSPITAL, 24 HOUR WATER SUPPLY WILL BE STARTED, TWO WATER COOLERS WILL BE INSTALLED IN THE HOSPITAL IN MEMORY OF MATOSHREE KAMALADEVI VAIDYA.