वारासिवनी. शहर में चोरी की लगातार घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है. विगत लंबे समय से चोरी की घटनाओं के सामने आने से चोरों का आतंक से लोग दहशत में है. चोर कभी सुने मकान तो कभी मोटर सायकिल, सायकिल चुरा रहे है अब चोरो ने मंदिर को भी नहीं छोड़ा. ताजा घटनाक्रम बीते दिनों का है, जब रात में रात नगर के अमृत नगर में स्थित सार्वजनिक शिव मंदिर में चोरों ने बड़े ही चालाकी से तांबे के कलश की चोरी कर ली और फिर आराम से आसपास ही घूमते रहे. जिनकी तस्वीरे कॉलोनी के कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
विदित हो कि कुछ वर्ष पूर्व ही वर्तमान घटनास्थल से कुछ ही दूरी में निवासरत विधायक प्रतिनिधि जसवंत पटले के आवास में चोरों ने घटना को अंजाम दिया था. जहां चोरो ने लाखों रुपये के जेवरात सहित नगदी रुपयों पर हाथ साफ कर दिया था. जबकि इस बार चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि सीसीटीवी कैमरे में कैद घटना में पहले तीन-चार लोग नजर आते है, जिसमें महिलायें भी है, जिसके बाद एक पैदल चलते हुए आता है और आसानी से मंदिर में प्रवेश कर तांबे के कलश का चुराकर फरार हो जाता है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.