नदी किनारे पर प्यासा वार्ड, नगर के बावनथड़ी कॉलोनी में नल से नहीं आ रहा फ्लो में पानी, 6 दिनों से रहवासी परेशान, जलप्रदाय प्रभारी ने कहा वाल्व खराब से नहीं मिल रहा प्रेशर

बालाघाट. नल से दो वक्त पानी की आपूर्ति करने का दावा करने वाली नगरपालिका के नगरीय क्षेत्र के लोग, नल से पानी का इंतजार कर रहे है. वैनगंगा नदी किनारे, बसी बावनथड़ी कॉलोनी के रहवासियों को नल से प्रेशर नहीं मिलने से पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.  जानकारी अनुसार यहां तकरीबन 60 परिवार निवासरत है, जिसमें अधिकांश परिवारों ने, नगरपालिका की जलावर्द्धन योजना के तहत नल कनेक्शन लिए है, लेकिन विगत 6 दिनों से वार्डवासियों को पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, बमुश्किल, एक से दो बाल्टी पानी ही, उन्हें मिल रहा है. जिसे पेयजल में उपयोग करें तो, आम दिनचर्या में उपयोग होने वाले पानी के लिए, रहवासियों, को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. उनका आरोप है कि नगरपालिका में शिकायत के बावजूद, कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नगरपालिका के जलप्रदाय प्रभारी भूमेश्वर शिव बताते है कि पाईप लाईन में वाल्व की समस्या के चलते, पानी का प्रेशर नहीं मिल पा रहा है, पाईप लाईन की इस समस्या का निराकरण करने विभाग प्रयासरत है और आगामी एक-दो दिनो में समस्या को हल कर दिया जाएगा.

खास बात यह है कि कॉलोनी से ही लगे जल संसाधन विभाग, वैनगंगा सर्वे संभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग जैसे बड़े कार्यालय है, जहां भी, नल कनेक्शन में पानी नहीं आ रहा है. जिससे विभागीय अमला भी परेशान है, विभागीय कर्मी घरों से बॉटलो में पानी ला रहे है या फिर आरओ के पानी मंगाने पर मजबूर है.  यहां, पीएचई विभाग के दो हेंडपंप भी है, जिससे लाल गौर गंदा पानी आने से लोगों ने इसके पानी का उपयोग बंद कर दिया है.  

महिला ललिता चौधरी का कहना है कि सुबह 9 और शाम 5 बजे नल आता है लेकिन दो बाल्टी भी पानी नहीं मिलता है, जिससे काफी परेशानी हो रही है. महिला कचरूबाई कोकोटे ने बताया कि 5 से 6 दिन से यह समस्या बनी है, जिसकी शिकायत के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. डब्ल्युआरडी जलसंसाधन विभाग में अधीक्षक प्रकाश बनवे बताते है कि नल से पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण, हमें आम दिनचर्या के लिए नदी की ओर जाना पड़ रहा है. कार्यालय से पत्र लिखे जाने और व्यक्तिगत शिकायत किए जाने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नगरपालिका को जल सप्लाई करने वाले जलसंसाधन विभाग को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है, जो ज्यादा चिंतनीय है.  वार्ड में पेयजल की समस्या को लेकर, वार्डवासियों की परेशानी की कोई जानकारी पार्षद जितेन्द्र कोवाचे, को नहीं है, जो पार्षद की वार्ड के प्रति गंभीरता को बयां करती है. हमने पार्षद से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इसकी कोई जानकारी नहीं है.  


Web Title : THIRSTY WARD ON THE RIVER BANK, WATER IS NOT COMING FROM THE TAP IN BAWANTHADI COLONY OF THE CITY, RESIDENTS ARE UPSET FOR 6 DAY