तीन दिवसीय निःशुल्‍क आयुष्मान कैं‍प 22 से

बालाघाट. सहस्‍त्रबाहु एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा नगर के मोतीनगर स्थिति सर्च इंफोटेक, सांसद कार्यालय के पास आज 22 जुलाई गुरूवार से 24 जुलाई शनिवार तक निःशुल्क आयुष्मान कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस योजना में पात्रता जानने के लिए परिवार समग्र आईडी, आधारकार्ड, राशनकार्ड, मोबाईल नं. लाना अनिवार्य है. सफल पंजीयन के पश्चात यह कार्ड, डाक द्वारा हितग्राही के पते पर पहुंचेगा.  

गौरतलब है कि कलेक्‍टर दीपक आर्य एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. परेश उपलप द्वारा समय-समय पर बालाघाट के नागरिकों से आयुष्‍मान कार्ड बनवाकर योजना में लाभ लेने का आग्रह किया जाता रहा है. योजना के कार्डधारकों का 5 लाख तक निःशुल्क ईलाज होता है. ऐसे हितग्राही जिन्‍होंने पहले किसी के द्वारा अथवा किसी भी जगह कार्ड बना लिया है, लेकिन किसी कारणवश कार्ड अभी तक प्राप्‍त नहीं हुआ है अथवा गुम हो गया है, ऐसे कार्ड भी उपलब्‍ध कराये जायेगें.  

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की अंतर्गत आयुष्मान भारत समय-समय पर जरूरतमंद नये हितग्राहियों को भी जोड़कर सूची को अपडेट किया जाता रहा है. जरूरतमंद हितग्राही अपना नाम इस योजना में जुड़वाकर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है. सभी नागरिकों को चरणवद्ध रूप से इस योजना में शामिल किया जा रहा है. वर्तमान में बालाघाट में जिला अस्पताल सहित हार्ट से संबंधित आयुष्मान हा‍स्पिटल, सामान्‍य सर्जरी मिताली नर्सिंग होम, फ्रेक्‍चर का निदान हॉस्पिटल एवं समाधान हास्पिटल में आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क ईलाज की सुविधा स्थायी रूप से प्रदान की जा रही है. इस योजना में पात्रता जानने के लिये अपनी परिवार समग्र आईडी, सीएससी संचालक के ब्हाटस्एप नं. 9907574286 भेजकर अथवा 14555 एवं 1800111565 फोन करके निःशुल्क जानकारी प्राप्त कर सकते है. यह कार्य सीएससी संचालक राकेश वर्मा ताम्रकार द्वारा निःशुल्क किया जायेगा. जिससे नागरिकों को आयुष्मान योजना के पात्र व्यक्तियों को लाभ मिल सकेगा. कोविड, ब्‍लेक फंगश सहित अनेक प्रकार के बीमारियों अथवा दुर्घटनाओं में घायलों को चयनित निजी अथवा शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क उपचार का लाभ मिल रहा है.  


Web Title : THREE DAY FREE AYUSHMAN CAMP FROM 22