कटंगी मुख्य मार्ग पर 5 घंटा आवागमन बंद रहा

कटंगी. नगर के मुख्य मार्ग बालाघाट रोड वार्ड नंबर 11 हिवरटोला के पास 14 जून की शाम एक छोटा मिनी ट्रक और एक 10 चक्का बड़ा ट्रक कीचड़ में फंस गया. जिसके चलते आने जाने वाले वाहनों को बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ा. छोटा मिनी ट्रक और बड़ा ट्रक दोनों वारासिवनी की ओर से कटंगी आ रहे थे, इसी वक्त छोटा ट्रक शाम 6 बजे ही कीचड़ में फंस चुका था. वही रात 8 बजते ही एक बड़ा ट्रक भी कीचड़ में फंस गया. जिसे वार्ड नंबर 11 निवासी नवीन मंडाले और उनके साथियों द्वारा किसी भी प्रकार से ट्रैक्टरों की व्यवस्था कर पहले तो छोटी गाड़ी उसके बाद बड़े ट्रक को कीचड़ से बाहर निकाला. रात्रि 12 बजे तक आने जाने वाले वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ज्ञात हो कि कटंगी से वारासिवनी सड़क मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है. जो काम काफी हद तक पूरा होते जा रहा है. वही कटंगी बस स्टैंड से लेकर जहां पर भी पुराने छोटे पुल पुलिया है, उन्हें बनाया जा रहा है. जिसके चलते सड़क पर बारिश होने के चलते पुल पुलिया निर्माण वाली जगह पर कीचड़ जमा हो गया है. इस कारण आए दिन ट्रक और अन्य गाड़ियां कीचड़ में फंस रही है. रोज किसी ना किसी प्रकार के वाहन सड़क में फंसते देखे जा रहे हैं.


Web Title : TRAFFIC ON KATANGI MAIN ROAD REMAINED CLOSED FOR 5 HOURS