बस चालकों और परिचालकों को ड्रेस पहनाने में जुटा यातायात पुलिस, समय से पूर्व बस स्टैंड में बस के खड़े होने पर की कार्यवाही

बालाघाट. बस चालकों और परिचालकों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड और नेम प्लेट होने के बावजूद परिवहन और यातायात विभाग की निष्क्रियता के चलते चालक और परिचालक के ड्रेस कोड और नेम प्लेट का चलन पूर्णतया बंद हो गया और चालक एवं परिचालक अपनी रंगबिरंगी वेशभूषा मंे नजर आने लगे थे.  

जिसके बाद पुनः यातायात विभाग चालक और परिचालक को निर्धारित ड्रेस कोड का नियम पालन करवाने में जुटा है. इसी कड़ी में शनिवार 19 नवंबर को यातायात प्रभारी शैलेन्द्रसिंह यादव और टीम ने बस स्टैंड में निरीक्षण किया और बिना ड्रेस कोड के नजर आ रहे चालक और परिचालकों को ड्रेस कोड का पालन करने की समझाईश दी. इस दौरान बस स्टैंड में समय से पूर्व खड़ी बसों को लेकर भी कार्यवाही की गई. हालांकि इस दौरान केवल एक ही बस पर कार्यवाही दिखाई दी. जबकि कुछ बस संचालकों की बसें हमेशा ही बस स्टैंड में खड़ी रहती है, जिन पर नजरें ईनायत को लेकर पूर्व में की गई कार्यवाही का लेकर यातायात विभाग की कार्यवाही पर सवाल खड़े होते रहे है.

शनिवार 19 नवंबर को बस स्टैंड में चालकों ओर परिचालकों को ड्रेस कोड का पालन करवाने में जुटे यातायात थाना प्रभारी शैलेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि बस चालकों और परिचालकों को निर्धारित यूनिफार्म का पालन करने और यात्रियों से अच्छा व्यवहार करने की समझाईश दी गई है. उन्होंने बताया कि लगातार एक सप्ताह से ड्रेस कोड के पालन को लेकर जुर्माना कार्यवाही भी जारी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बस चालकों को पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने बसों को खड़ा करने के निर्देश दिये गये है, बावजूद इसके बस चालक समय से पूर्व बस स्टैंड में बसों को खड़ा कर रहे है. जिसमें एक बस को लॉक किया गया है. उन्होंने बस संचालकों से अपील की कि वह परिवहन विभाग के नियमों का पालन करें और यात्रियों से सद्भावना पूर्वक व्यवहार करंे.


Web Title : TRAFFIC POLICE DEPLOYED TO DRESS BUS DRIVERS AND CONDUCTORS, ACTION TAKEN AGAINST BUS STANDING IN BUS STAND AHEAD OF TIME