यातायात पुलिस ने की 21 बसो पर चालानी कार्यवाही, वसुला 10,500 रूपए जुर्माना, यायायात थाना प्रभारी ने कहा कार्यवाही सतत जारी रहेगी, बस संचालक बसो में भर रहे ओवरलोड सवारी

बालाघाट. गुरूवार को यातायात विभाग ने स्कूली और यात्री बसों की जांच की. जिसमें यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना कार्यवाही की गई.  जिले में बसें, यातायात नियमों का उल्लंघन कर चलाई जा रही है. यह हम नहीं बल्कि, यातायात विभाग की कार्यवाही के दौरान, सामने आया है. विगत एक सप्ताह पहले, जब यातायात विभाग ने यात्री बसो की जांच की थी तो बिना फिटनेस और बीमा के, बसें सड़को पर दौड़ रही थी और गुरूवार को एक हफ्ते बाद भी बसो की जांच में यातायात नियमों का उल्लंघन दिखाई दिया.

दरअसल, गुरूवार को यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा और टीम ने, औद्योगिक क्षेत्र गर्रा में चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें 21 वाहनों पर यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना कार्यवाही की गई. यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में बसो में बीमा, फिटनेस, अग्निशमन यंत्र और मेडिकल कीट की जांच की गई. बसो में बीमा और फिटनेस तो मिला लेकिन अग्निशमन यंत्र और मेडिकल कीट नहीं मिलने पर जुर्माना कार्यवाही की गई. 21 बसों पर की गई जुर्माना कार्यवाही में 10 हजार 5 सौ रूपए वसुले गए.

जिले में यातायात विभाग की कार्यवाही तो नजर आती है लेकिन परिवहन विभाग की कार्यवाही, भगवान भरोसे है. जिले में सालों से जमे, जिला परिवहन अधिकारी, बसो संचालन में यात्रियों की परेशानी को लेकर गंभीर नहीं है. यही कारण है कि बसो में ओवरलोड सवारियो के साथ ही यात्रियों से अधिक किराया वसुला जा रहा है. बसो में टिकिट दर का कोई चार्ट नहीं है. ताकि यात्री, यह जान सके कि उसके गंतव्य तक का निर्धारित यात्री किराया कितना है. परिवहन विभाग के गंभीर नहीं होने से यात्री बसे, बेखौफ होकर, सड़को पर तेज रफ्तार में दौड़ रही है.  


Web Title : TRAFFIC POLICE TOOK CHALLAN ACTION ON 21 BUSES, COLLECTED A FINE OF RS 10,500, THE TRAFFIC POLICE STATION IN CHARGE