ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन ने नो-इंट्री का समय कम करने की मांग, प्रशासन के समक्ष रखी मांग, 10 से ट्रांसपोर्ट काम बंद कर देने की चेतावनी

बालाघाट. 4 अगस्त को ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन के साथ ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े अन्य संगठनों ने जिला प्रशासन से मुलाकात कर शहर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को ध्यान में रखते हुए नो-इंट्री का समय कम करने की मांग की है, ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों का कहना है कि जिले में पूरे मध्यप्रदेश की अपेक्षा सबसे ज्यादा नो-इंट्री का समय होने से

ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प हो गया है. महज तीन से चार घंटे की छूट में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को किया जाना संभव नहीं है. इसके लिए जिला प्रशासन कोई उचित निर्णय लें अन्यथा ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बचाने पूरे जिले के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी आगामी 10 अगस्त से जिले में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे. जिसमें ट्रांसपोर्ट से जुड़ी सभी सुविधायें बंद रहेगी.  

ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन जिलाध्यक्ष पूरनसिंह भाटिया के नेतृत्व में आनंद कोछड़, सत्यनारायण अग्रवाल सहित अन्य ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने जिले में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को देखते हुए नो-इंट्री के समय को कम किये जाने या फिर बायपास मार्ग बनाये जाने की मांग की.  

ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन जिलाध्यक्ष पूरनसिंह भाटिया ने कहा कि यह जिले का दुर्भाग्य है कि जिले में न तो बायपास है और न ही ट्रांसपोर्ट नगर, जिसके कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को अपने वाहनों को यहां-वहां खड़ा करना पड़ रहा है. बायपास नहीं होने के कारण प्रशासन के नो-इंट्री समय में घंटो तक वाहन खड़े रहते है, जिसका सीधा असर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर पड़ रहा है. हमारी मांग है कि प्रशासन ऐसी कोई व्यवस्था बनायें, जिससे प्रशासन के नियमों के कारण ठप्प हो रहे ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बचाया जा सकें. व्यवसायी आनंद कोछड़ ने कहा कि जिले में स्टेट हाईवे पर 11 घंटे ट्रांसपोर्ट शुरू रखकर 13 घंटे ट्रांसपोर्ट को बंद किया जाना, कानून रूप से अवैधानिक है. यह सही है कि बायपास नहीं होने से शहर से गुजरने वाले ट्रांसपोर्ट वाहनों के कारण दुर्घटनाये हुई है, लेकिन व्यवसाय भी उतना ही महत्वपूर्ण है. इसलिए प्रशासन ऐसा कोई रास्ता निकाले, जिससे जान-माल की सुरक्षा के साथ ही ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर भी इसका असर न पड़े. जिसके लिए प्रशासन को अब निर्णय लेना है. सीमेंट एशोसिएशन की ओर से सत्यनारायण अग्रवाल ने भी ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में नो-इंट्री समय को लेकर आ रही दिक्कतों को रखते हुए कहा कि यदि जल्द ही प्रशासन कोई निर्णय नहीं लेता है तो आगामी 10 अगस्त से ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन के आव्हान पर ट्रांसपोर्ट को बंद किये जाने के निर्णय में सीमेंट एशोसिएशन उनका समर्थन करेगा और पूरी तरह से सीमेंट के परिवहन को बंद कर देगा.

हालांकि इस मामले में कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि इसका फैसला जल्द ही सांसद महोदय के साथ बैठक में लेकर ले लिया जायेगा और ऐसी स्थिति नहीं आयेगी कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को आंदोलन करना पड़े.  


Web Title : TRANSPORT ASSOCIATION SEEKS TO REDUCE NO ENTRY TIME, DEMANDS PLACED BEFORE ADMINISTRATION, WARNS OF 10 TRANSPORT WORK TO BE STOPPED