ट्रेक्टर की रॉयल्टी में डंफर से रेत परिवहन!, डंफर को रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने पकड़वाया

लामता. 2 दिसंबर को बिना रॉयल्टी के रेत परिवहन करते उदित इंफ्रा कंपनी का डंफर को रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने लामता परसवाड़ा रोड में पकड़कर रॉयल्टी न पाये जाने पर डंफर को पुलिस थाना लामता में खड़ा कर पुलिस के सुपुर्द किया.  रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि उदित इंफ्रा कम्पनी द्वारा बहुत दिनों से रेत चोरी कर डंफर से परिवहन किया जा रहा था, परन्तु हमेशा बच निकल जाता था, जो आज बहुत ही मुश्किल से पकड़ में आया.    पुलिस निरीक्षक लामता ने मौखिक जानकारी में बताया कि उदित इंफ्रा कम्पनी का डंफर को रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने पकड़कर लाये थे जिसकी सूचना हमारे द्वारा माइनिंग विभाग को दे दी है. डंफर चालक  के पास रॉयल्टी है. इस मामले में माइनिंग विभाग द्वारा ही जांच कर जानकारी दी जायेगी.  

माइनिंग अधिकारी से दूरभाष में चर्चा किये जाने पर बताया गया इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नही है. लामता क्षेत्र के इंचार्ज  कुलस्ते को जानकारी होगी. जिसपर कुलस्ते से दूरभाष में चर्चा किये जाने पर बताया गया कि कोई जानकारी आया होगा तो कल जांच करूंगा. अभी जांच में किरनापुर आया हुॅं.   रेत ठेकेदार के आदमी राहुलसिंह ने बताया कि डंफर को लामता-परसवाड़ा के बीच पकड़ा गया. जिसमें लगभग 12 से 13 घनमीटर रेत थी. जो परसवाड़ा ले जा रहा था. जिसके पकड़कर लामता पुलिस के हवाले किये है. जो हमें डंफर की रॉयल्टी की जगह ट्रेक्टर की रॉयल्टी दिखा रहा था.  


Web Title : TRANSPORT SAND FROM DUMPER IN TRACTOR ROYALTY!, DUMPER CAUGHT BY SAND CONTRACTOR EMPLOYEES