आदिवासी गोवारी समाज की बैठक 18 को

बालाघाट. आदिवासी गोवारी समाज की बैठक आगामी 18 अगस्त को धर्मशाला बस स्टैंड में आयोजित की गई है. उक्ताशय की जानकारी देते हुए आदिवासी गोवारी समाज जिलाध्यक्ष महेश सहारे ने बताया कि मध्यप्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग भोपाल के निर्णय अनुसार गोवारी जाति को अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक 1 से विलोपित करने की कार्यवाही के उपरांत भी आज दिनांक तक गोवारी जाति अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र से वंचित है. जबकि महाराष्ट्र राज्य में गोवारी को अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र जारी किये जा रहे है. वहीं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा टाल मटोल की कार्यवाही की जा रही है. जिससे समाज में सरकार को लेकर नाराजगी है. जिसको लेकर भविष्य में अपना अधिकार पाने रणनीति तैयार करने के लिए बैठक आहूत की गई है. जिसमें इस विषय पर विचार विमर्श किया जायेगा. इसके साथ ही बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी गठन पर चर्चा, शासकीय, अशासकीय कर्मचारी, व्यापारी संगठन जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी गठन पर विचार, गोवारी युवा जिलाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी का गठन पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. जिसमें आदिवासी गोवारी समाज से आने वाले सभी शासकीय कर्मचारी, व्यापारी सामाजिक बंधुओं और समाज के युवाओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील जिलाध्यक्ष महेश सहारे, सचिव शैलेन्द्र आमाडारे, कोषाध्यक्ष अशोक वाघाड़े, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वाघाड़े और नगर अध्यक्ष राजेश कारसर्पे ने की है.


Web Title : TRIBAL GOWARI SOCIETY MEETING ON 18TH