वारासिवनी में शासकीय जमीन पर 20 सालों से आदिवासी परिवारो का कब्जा, अब बीएसएनएल कह रहा हटाओ कब्जे, आदिवासी परिवारों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

बालाघाट. जिले के वारासिवनी मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 01 बिड़ी कॉलोनी में निवासरत आदिवासी बैगाओ ने बुधवार को दोपहर 02 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जमीन का पट्टा दिए जाने की मांग की. आदिवासी बैगा, अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. आदिवासी बैगाओं का कहना है कि 20 सालों से यहां निवास कर रहे है और अब बीएसएनल वाले उन्हे कब्जा हटाने कह रहे है.

महिला मुन्नीबाई वरकड़े और बुजुर्ग सुरेश उईके ने बताया कि वारासिवनी के वार्ड क्रमांक 01 बूढ़ी कॉलोनी में लगभग 40 से 42 परिवार, 20 वर्षो से यहां निवास कर रहा है और अब बीएसएनएल विभाग, उन्हें, यहां से हटाने की बात कर रहा है. उन्होंने बताया कि हमारे पीछे यहां बसने वाले अन्य लोगों को पट्टा दे दिया गया और वह पक्के मकान बनाकर रह रहे है लेकिन हमारे कई बार आवेदन किए जाने के बावजूद, आज तक प्रशासन ने हमें पट्टा प्रदान नहीं किया है. जबकि हमारे पास, आधार कार्ड, वोटिंग कार्ड बना है. जिन्हें अब बीएसएनएल वाले उन्हें हटाने की मांग कर रहे है. गौरतलब हो कि वारासिवनी में निवासरत आदिवासियों बैगाओं के परिवार के लोग, भीख मांगने का काम करते है, जिससे ही उनका जीवनयापन चलता है.  

जनजातीय समूहों के सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के जिले में प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, वहां आदिवासी बैगा परिवार, निराश्रितों की तरह जीवनयापन कर रहे है. जिस पर आदिवासी विभाग सहायक आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि यदि 13 दिसंबर 2005 में उनका कब्जा है तो उन्हें पट्टा प्रदान किया जाएगा. यदि यह परिवार 20 वर्षो से वहां निवास कर रहे है तो विभाग की टीम से उनका सर्वे कराकर, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.  


Web Title : TRIBAL FAMILIES HAVE BEEN OCCUPYING GOVERNMENT LAND IN VARASIVANI FOR 20 YEARS