माईंस का लोडर मशीन लेकर आ रहा ट्राला रास्ते में फंसा,बालाघाट-उकवा रोड पर लगा जाम, लोग परेशान

बालाघाट. बालाघाट-उकवा मार्ग पर एक लंबे ट्राला के फंस जाने से आवागमन अवरूद्ध हो गया. जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि ट्राला माईंस की लोडर मशीन लेकर जा रहा था, इस दौरान ही रास्ते के सकरा होने और लगातार बारिश होने के कारण, सड़क के किनारे पटरी गिली होने से ट्राला फंस गया. जो काफी प्रयास के बाद भी नहीं निकल सका. जिसके कारण बालाघाट-उकवा मार्ग पर ट्राला के बीच फंस जाने से आवागमन अवरूद्ध हो गया और दोनो ओर लंबा जाम लग गया.  

बताया जाता है कि उद्घाटी के पास ट्राला के फंसे होने से लगे जाम के कारण लोग परेशान होते रहे, चूंकि आज रक्षाबंधन का त्यौहार है, जिसके चलते मार्ग पर आवागमन ज्यादा था, लेकिन ट्राला के फंस जाने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया और लोगों को परेशानी उठानी पड़ी, वही दोनो ओर जाम की स्थिति भी देखी गई.  


Web Title : TROLLEY CARRYING MINES LOADER MACHINE STUCK ON WAY, TRAFFIC JAM ON BALAGHAT UKWA ROAD, PEOPLE SUFFER