तुलेश और रीना का कलेक्ट्रेट में हुआ विवाह

बालाघाट. कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 20 अगस्‍त को एक जोड़े का विवाह कराया गया. अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम एवं विशेष विवाह अधिकारी ने नव विवाहित जोड़े को विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस विवाह में पंडित की भुमिका निभाकर गायत्री परिवार की ओमेश्वरी ऐडे ने विवाह के मंत्रो का उच्‍चारण कर विवाह करवाया. बगैर किसी तामझाम के हुई इस शादी में वर वधु ने वरमाला पहना कर एक दुजे को मिठाई खिलाई. इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जातपात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है. विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत में किरनापुर तहसील के ग्राम पाला के निवासी 24 वर्षीय तुलेश पांचे और इसी ग्राम पाला की ही निवासी 19 वर्षीय कुमारी रीना नागेश्‍वर विवाह कराने के लिए आवेदन दिया था. विवाहित जोड़ों को प्रमाण पत्र विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम द्वारा प्रदान किया गया. तुलेश और रीना इस विवाह से प्रसन्न थे.


Web Title : TULESH AND REENAS MARRIAGE IN THE COLLECTORATE