उन्नति कृषि केंद्र कटंगी का 14 दिनों के लिए लायसेंस निलंबित, केन्द्र के धान बीज जांच में पाए गए थे अमानक

बालाघाट. जिला किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक राजेश कुमार खोबरागड़े ने बताया है कि उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत उर्वरकों के नमूने विश्लेषण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे. प्रयोगशाला से प्राप्त परीक्षण उपरांत धान बीज अमानक पाए गए है. जिसके फलस्वरूप विक्रेता मेसर्स उन्नति कृषि केंद्र कटंगी को नोटिस जारी किया गया था, किंतु विक्रेता द्वारा अब तक किसी भी तरह से जवाब प्रस्तुत नही किया गया है. चूंकि अमानक उर्वरकों के वितरण से जिले के किसानों को आर्थिक क्षति तथा उत्पादन और उत्पादकता प्रभावित हो सकती है. जिसको ध्यान में रखते हुए मेसर्स उन्नति कृषि केंद्र कटंगी (उर्वरक एसएसपी) का 14 दिनों के लिये लायसेंस निलंबित के आदेश जारी किए गए है.


Web Title : UNNATI AGRICULTURE CENTRES KATANGIS LICENCE SUSPENDED FOR 14 DAYS, PADDY SEEDS OF THE CENTRE WERE FOUND TO BE NON STANDARD IN TESTING