बाबा बुढ़ा अमरनाथ की यात्रा से लौटे जत्थे का विहिप और बजरंगियांे किया स्वागत

बालाघाट. भारत और पाकिस्तान की बॉर्डर से कुछ ही दूरी पर पूंछ के मंडी तहसील मंे स्थित बाबा बूढ़ा अमरनाथ की चुनौतीपूर्ण और साहसिक यात्रा को विगत कई वर्षाे से सावन मास के दौरान जिले सहित प्रदेश के विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता करते चले आ रहे है, इसी कड़ी में जिले से 2 अगस्त को बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए बजरंग दल जिला संयोजक सुरेन्द्र नगपुरे के नेतृत्व में जिले से गये दल के यात्रा से लौटने के बाद बालाघाट के हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष सभी यात्रियांे का गर्मजोशी से विहिप जिला उपाध्यक्ष खेमेन्द्र बाबा पारधी, प्रांत दुर्गावाहिनी सहसंयोजिका मुस्कान चौरसिया, हरिशंकर सेन सहित अन्य संगठन पदाधिकारियों और सदस्यो ने यात्रियों का तिलक वंदन कर स्वागत किया.

यात्रा में गये बजरंग दल जिला संयोजक सुरेन्द्र नगपुरे ने बताया कि यह बड़ी चुनौतीपूर्ण और साहसिक यात्रा है. 3 को जबलपुर से जम्मु तवी एक्सप्रेस से रवाना होने के बाद 4 जून को जम्मु से आर्मी की सुरक्षा में बाबा बुढ़ा अमरनाथ पहुंचे, जहां 5 अगस्त को दर्शन के बाद सभी यात्री सकुशल लौटकर शिवकोटी शिवधाम, वैष्णोदेवी, अमृतसर में स्वर्ण मंदिर, हिमाचल प्रदेश में मां कांगड़ा देवी, मां ज्वालादेवी और मां चंदेश्वरी देवी के दर्शन कर बालाघाट लौटे है. उन्होंने बताया कि भगवान शिव के आशीर्वाद से सावन मास मंे यह यात्रा मंगलदायक रही. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की बाबा बुढ़ा अमरनाथ की चुनौतियों को विहिप और बजरंग दल ने स्वीकार कर सावन मास में अपनी यात्रा प्रारंभ की थी. जिसका परिणाम है कि प्रतिवर्ष, सावन में हजारों लोग यहां पहुंचते है. जिससे वह निवासरत अल्पसंख्यक हिन्दु भाईयांे में जोश का संचार होता है.  


Web Title : VHP, BAJRANGS WELCOME JATHA WHO RETURNED FROM BABA BUDHA AMARNATH YATRA