सड़क किनारे दुकान में घुसा वाहन, हादसे में घायल बालक की मौत

बालाघाट. लांजी थाना अंतर्गत घोटी में विगत शाम लांजी से देवरबेली की ओर जा रहे एक सुमो वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मुर्गी दुकान में घुस जाने से दुकान में बैठे चार लोग घायल हो गये थे. जिसमें घायल घोटी निवासी 15 वर्षीय बालक जयपाल पिता बुधराम टेकाम की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई. जबकि घायल मुर्गी दुकान संचालक 29 वर्षीय इमरान पिता शकील खान, 46 वर्षीय शकील पिता नामदार खान और दुकान कर्मी 50 वर्षीय बाबुलाल पिता शंकर पंद्रे का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. मिली जानकारी अनुसार इमरान खान की घोटी में मुर्गी की दुकान है, जहां गत 20 जनवरी को इमरान, उसके पिता शकील और वर्कर बाबुलाल बैठे थे. इसके अलावा गांव का ही बालक जयपाल भी वहां बैठा था. इस दौरान ही लांजी की ओर से आ रहे सुमो वाहन के चालक से वाहन अनियंत्रित होकर मुर्गी दुकान में घुस गया था. जिससे दुकान में बैठे इमरान, शकील खान, बाबुलाल और जयपाल घायल हो गये थे. जिन्हें लांजी चिकित्सालय लाया गया था. जहां से उनकी हालत को देखते हुए सभी चारों को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया था. रिफर के बाद घायलों को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया था. जहां घायल बालक जयपाल की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई.

बालक की मौत की जानकारी के बाद अस्पताल पुलिस चौकी ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद आज 21 जून को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनांे को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच संबंधित थाना पुलिस द्वारा की जायेगी.

Web Title : VEHICLE RAMMED INTO ROADSIDE SHOP, KILLING CHILD INJURED IN ACCIDENT