सांसद और विधायक का लेटरपेड लगाकर ग्रामीणो ने मांगा पट्टा, 3 पीढ़ियों से ग्रामीण निवासरत पर अब तक नहीं मिला पट्टा

बालाघाट. एक ओर सरकार कहती है कि सालो से भूमि पर काबिज रहवासियों को पट्टा प्रदान किया जायेगा लेकिन वहीं दूसरी ओर वारासिवनी विधानसभा और जनपद अंतर्गत आने वाली एकोड़ी पंचायत के वार्ड क्रमांक 02 मंे निवासरत 20 से 25 परिवार ऐसे है, जो तीन पीढ़ियो से यहां रह रहे है लेकिन इन्हें अब तक पट्टा नहीं मिला है. यह रहवासी एक दो नहीं बल्कि पांच सालों से लगातार पट्टा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से कर रहे है लेकिन अधिकारी की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रहवासियों को अब पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टर के दरवाजे तक आना पड़ा. अपनी मांग को पुख्ता करने के लिए ग्रामीणों ने अपने पट्टा आवेदन के साथ ही पट्टा दिये जाने, प्रशासन को सांसद और क्षेत्रीय विधायक द्वारा लेटरपेड पर ग्रामीणों को पट्टा दिये जाने की अनुशंसा का पत्र भी सौंपा है. जिससे साफ है कि अधिनस्थ अमले की निष्क्रिय कार्यवाही के कारण क्षेत्रीय समस्यायें, कलेक्ट्रेट तक पहुंच रही है, जबकि स्थानीय स्तर पर इस समस्या को अधिनस्थ अधिकारी संज्ञान में लेकर कार्यवाही प्रारंभ कर सकते थे. फिलहाल प्रति मंगलवार को कलेक्ट्रेट में होने वाली सुनवाई में एकोड़ी पंचायत के वार्ड क्रमांक 02 मंे निवासरत मनीष गनवीर, चिरौंजी पारधी, शुभम लांजेवार, बालाराम मेश्राम, बी. डी. मेश्राम, जयप्रकाश गनवीर, मंजू मेश्राम, मिलिंद मेश्राम, पंयशीला गजभिये सहित अन्य लोगों ने कलेक्टर डॉ. मिश्रा से पट्टा दिये जाने की मांग की.

युवक जयप्रकाश का कहना है कि एकोड़ी पंचायत में 20 से 25 परिवार ऐसे है, जो तीन पीढी लगभग 70 से 80 वर्षो से यहां निवासरत है लेकिन अब तक उन्हें पट्टा नहीं मिला है. जिसको लेकर विगत पांच सालों से वह पट्टे की मांग करते चले आ रहे है. जिसको लेकर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपकर पट्टे की मांग किये जाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई. जिससे वह निराश है और जिला प्रशासन को जनसुनवाई के माध्यम से पट्टा की मांग को लेकर यहां आये है.  


Web Title : VILLAGERS ASK FOR LEASE BY PUTTING LETTERPAD OF MP AND MLA, HAVE NOT BEEN GIVEN LEASE FOR 3 GENERATIONS