पहाड़ी में आदिवासी कन्या के रूप में विराजी मां दुर्गा, समिति दे रही जागरूकता संदेश, नवदुर्गा की भक्ति में डूबा शहर

बालाघाट. नवरात्र में दुर्गात्सव समितियों ने अलग-अलग थीम पर मातारानी के भव्य पंडाल का निर्माण किया गया. नगरीय क्षेत्र के झांसी रानी चौक में जनजागृति दुर्गोत्सव समिति ने पहाड़ो से बने भव्य पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा विराजित की है. पहाड़ी के बीच मां दुर्गा के रूप में आदिवासी कन्या, शेर पर सवार दिखाई देती है. यही नहीं बल्कि समिति ने स्वच्छता, पर्यावरण और ऑनलाईन मार्केटिंग के दुष्परिणामों को लेकर संदेश दिया है. वहीं बस स्टैंड में मां ढोलक के पंडाल में विराजी है.  

पूरा जिला मां दुर्गा की भक्ति में डूबा है, शहर से लेकर गांव तक मां के भजनो से भक्ति का रस बह रहा है, मां दुर्गा के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो रहा है. भक्त मां के दर्शन करने, मां के दरबार पहुंच रहे है.  नवरात्र में नगरीय क्षेत्र में विराजित की गई मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने भक्त, बड़ी संख्या पहंुच रहे है, जिससे शाम से ही सड़को पर भारी भीड़ नजर आ रही है. नवरात्र में देवीभक्तो ने मां के धाम को आकर्षक रूप से सजाया है, रंगबिरंगी रोशनियों से मां का आंगन जगमगा रहा है. हर तरफ मां की जय-जयकार हो रही है. नवरात्र में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो में जस, भजन, देवी जागरण सहित गरबा और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है.  


Web Title : VIRAJI MAA DURGA AS A TRIBAL GIRL IN THE HILL, COMMITTEE GIVING AWARENESS MESSAGE, CITY IMMERSED IN DEVOTION TO NAVDURGA