कसंगी पंचायत के कोठियाटोला एवं मड़कामड़ई के मतदाता बस से जाकर करेंगे मतदान

बालाघाट. बालाघाट जिले के किरनापुर विकासखंड के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित व आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की ग्राम पंचायत कसंगी के दो ग्रामों कोठियाटोला एवं मड़कामड़ई के मतदाताओं को मतदान की सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने बसों की व्यवस्था की है. कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  समीर सौरभ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने 30 जून को पोटियाटोला एवं मड़कामड़ई जाकर वहां के ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना. ग्रामीणों की समस्या को सुनने समझने के बाद उन्हें मतदान केन्द्र तक पहुंचाने के लिए दो बसों का इंतजाम कर दिया गया है. ग्रामीण भी इस व्यवस्था से खुश है कि वे बसों से मतदान करने सुरक्षित कसंगी जा पायेंगें.

किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत कसंगी में दो मतदान केन्द्र है. इनमें से एक मतदान केन्द्र में 424 एवं दूसरे मतदान केन्द्र में 430 मतदाता है. ग्राम कसंगी के मतदान केन्द्र क्रमांक-40 में ग्राम कोठियाटोला के 123 एवं मड़कामड़ई के 68 मतदाता है. इन्हें मतदान के लिए ग्राम कसंगी आना होता है. कसंगी और इन ग्रामों के बीच में पहाड़ होने के कारण गर्मियों के दिनों में दो पहिया वाहन से या पैदल आना जाना कर लिया जाता है. लेकिन वर्षा के दिनों में पहाड़ी रास्ते से आना-जाना नहीं हो पाता है. 01 जुलाई को इन ग्रामों के मतदाताओं को भी मतदान करना है और उन्हें लंबा चक्कर लगाकर कसंगी ना जाना पड़े इसके लिए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर इन ग्रामों के मतदाताओं के लिए दो बसों की व्यवस्था की गई है. दोनों बसें आज 30 जून को इन ग्रामों में पहुंच गई है और 01 जुलाई को यहां के मतदाताओं को लेकर लगभग 70 किलोमीटर की दूरी तय कर उन्हें कसंगी मतदान करने लेकर जायेगी. मतदान के बाद इन मतदाताओं को वापस उनके ग्राम कोठियाटोला एवं मड़कामड़ई वापस पहुंचाया जायेगा.


Web Title : VOTERS OF KOTHIATOLA AND MADKAMDAI OF KASANGI PANCHAYAT WILL GO BY BUS TO CAST THEIR VOTES