कोसमी के अंडरपास ब्रिज में भरा पानी, समस्या को जानने मोटर सायकिल से पहुंचे विधायक, कहा समस्या में सुधार नहीं तो होगा रेल रोको आंदोलन

बालाघाट. शुक्रवार 02 अगस्त को कोसमी अंडरपास ब्रिज में पानी भरने के कारण लोगों को आवागमन में हो रही समस्या की जानकारी क्षेत्रीय विधायक मधु भगत को मिली थी. जिस जानकारी के बाद विधायक मधु भगत मोटर सायकिल से ही अंडरपास ब्रिज पहुंचे और वहां लोगों की समस्याओं को जाना. यहां लोगों ने बताया कि किस प्रकार उन्हें अंडरपास ब्रिज में बने पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. अभिभावको की मानें तो अंडरपास ब्रिज में घुटनो तक पानी भरा रहता है. जिसके कारण वह बच्चों को स्कूल ले-जाने और लाने के लिए पटरी का उपयोग करते है, इस दौरान यदि कोई घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.  

अंडरपास ब्रिज में पानी भरे होने से समस्या जानने के बाद विधायक मधु भगत ने रेलवे स्टेशन प्रबंधक से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा. जिसमें विधायक मधु भगत ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा और बोडुंदाकला के अंडरपास ब्रिज में हर बरसात के दौरान यह समस्या होती है, जिसके उचित निराकरण का प्रयास जल्द नहीं किया गया तो रेलरोको आंदोलन किया जाएगा.  जिले में रेलवे विभाग द्वारा बनाए गए अंडरपास ब्रिज मंे बरसात के दौरान अक्सर पानी भर जाता है, जिससे आम लोगों को समस्या होती है. अंडरपास ब्रिज में घुटनों तक पानी होने के कारण आम लोगों के साथ ही छोटे स्कूली बच्चे, रेललाईन क्रास कर आवागमन करते है, ऐसी स्थिति में यदि कोई घटना हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?


Web Title : WATER FILLED IN KOSMIS UNDERPASS BRIDGE, MLA REACHED ON MOTORCYCLE TO KNOW THE PROBLEM, SAID IF THE PROBLEM IS NOT IMPROVED, RAIL ROKO MOVEMENT WILL BE DONE