बुधवार की आंधी, तूफान का गुरूवार को दिखाई दिया नुकसान, पेड़ गिरने से विद्युत लाईन और पाईप क्षतिग्रस्त, घंटो बाद भी एमपीईबी और नपा का नहीं पहंुचा अमला

बालाघाट. 15 जून को मानसुन की दस्तक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश से हो गई है, चूंकि गत बुधवार को अपरान्ह मौसम खराब होने के बाद आंधी-तूफान और तेज बारिश से कम ही लोग, बाहर निकले, लेकिन शहरी क्षेत्र में आंधी तूफान का सबसे ज्यादा असर पेड़ो पर दिखाई दिया है, खासकर मोती उद्यान और तालाब के किनारेे लगे पेड़ो की बड़ी डालियों के टूटकर गिरने से विद्युल लाईन और पोल टूट गये, बावजूद इसके मोती उद्यान के भीतर और मोती तालाब पार पर टूटकर गिरी पेड़ो की डालियों को दूसरे दिन सुबह के बावजूद घंटो तक  गिरे पेड़ो की डालियों को हटाने औैर विद्युत लाईन सुधार का कार्य करने, दोेनो ही विभाग का अमला नजर नहीं आया.

जो ना केवल चिंतनीय है बल्कि विभागीय जिम्मेदारों की अर्कमण्यता को भी परिभाषित करता है.

गौरतलब हो कि 15 जून की शाम आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश के कारण जहां शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौराहों और सड़कों में जलभराव देखने को मिला, वहीं गुरूवार को बुधवार के आंधी-तूफान से गिरे पेड़ों से मोती तालाब उद्यान परिसर और तालाब की मेढ़ पर पेड़ो की बड़ी डालियों के टूटकर गिरने को नजारा देखनेे को मिला. जिससे प्रातः कालीन सैर करने वाले लोगों को भी परेशान होना पड़ा. सबसे ज्यादा दुःख और सोचनीय यह है कि इस जानकारी के बावजूद उद्यान परिसर और तालाब की मेढ़ पर गिरी डालियांे को हटाने  नगरपालिका का कोई अमला सुबह के घंटो बाद तक भी दिखाई नहीं दिया. वहीं बड़े पेड़ो की डाल के टूटकर गिरने से पास से होकर गुजर रहे बिजली तार और पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया है.

हटाने की मुहिम तेज हो-टी. एस. शिंदे

वरिष्ठ नागरिक और प्रातः की सैर पर मोती तालाब मेढ़ से गुजरने वाले टी. एस. शिंदे का कहना है कि यह प्राकृतिक है, पेड़ और बिजली पोलोें को नुकसान पहुंचा है, जिसे घूमने आने वाले लोगों को दिक्कतेें तो रही है लेकिन गिरी पेड़ो की डालियों और टूटे बिजली पोल को व्यवस्थित या हटाने की कार्यवाही तेज की जानी चाहिये.

नपा औैर बिजली विभाग ध्यान दे-बिजेेवार

मोती नगर निवासी बलराज बिजेवार का कहना है कि गत दिवस तेज तूफान के कारण मोती तालाब किनारे और उद्यान परिसर में लगे पेड़ की बड़ी डालियां गिरने सेे पेड़ और बिजली पोल एवं तारों को नुकसान पहुंचा है, जिससे हटाने के लिए सुबह हो गई लेकिन नपा और बिजली विभाग का अमला नहीं पहुंचा है, लोगों को परेेशानी हो रही है.


Web Title : WEDNESDAYS THUNDERSTORM, STORM DAMAGE SEEN ON THURSDAY, POWER LINES AND PIPES DAMAGED DUE TO FALLING OF TREES, MPEB AND NAPA DID NOT REACH AMLA EVEN AFTER HOURS